गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Darren Lehmann, Virat Kohli
Written By
Last Modified: बुधवार, 8 मार्च 2017 (17:31 IST)

लीमैन ने कोहली के आरोपों को खारिज किया

लीमैन ने कोहली के आरोपों को खारिज किया - Darren Lehmann, Virat Kohli
बेंगलुरु। ऑस्ट्रेलिया के कोच डेरेन लीमैन ने बुधवार को भारतीय कप्तान विराट कोहली के इन आरोपों को खारिज किया कि उनकी टीम ड्रेसिंग रूम से डीआरएस पर लगातार संकेत लेने की कोशिश कर रही थी। लीमैन ने जोर देकर कहा कि दूसरा टेस्ट सही भावना के साथ खेला गया।
बेंगलुरु में भारत के जीत दर्ज करके श्रृंखला बराबर करने के बाद ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने जब लीमैन से कोहली के विवादास्पद दावे के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि 'नहीं, कभी नहीं।' यह सुनकर काफी हैरान हैं, लेकिन यह उनका नजरिया है। 
 
उन्होंने कहा कि उनका (कोहली का) अपना नजरिया है और हमारा अपना लेकिन हमने मैच सही भावना के साथ खेला। हम जिस तरह खेलना चाहते थे, हमने उसे बदला, हमने बेशक टीम बदली और हमारी टीम युवा है इसलिए अब हम जैसा कर रहे हैं, उससे मैं काफी संतुष्ट हूं।
 
मंगलवार को मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कोहली ने कहा था कि उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई टीम को 2 बार डीआरएस रैफरल पर ड्रेसिंग रूम की मदद लेते हुए देखा। लीमैन ने कोहली के आरोपों पर आक्रामक प्रतिक्रिया नहीं देने के लिए अपनी टीम की तारीफ की।
 
उन्होंने कहा कि वे दिन गए जब हम संभवत: दूसरी तरह से प्रतिक्रिया देते थे और ऑस्ट्रेलियाई टीम के रूप में मैं उसका हिस्सा था। युवा खिलाड़ी जिस तरह खुद को पेश करना चाहते हैं और खेल को खेलने के लिए लोगों को प्रेरित करना चाहते है और खेल का लुत्फ उठाना चाहते हैं, वह शानदार है। ऑस्ट्रेलियाई कोच ने कहा कि इसलिए इस मैच में वे जिस तरह खेले, उस पर मुझे गर्व है, भले ही हम हार गए। (भाषा)
ये भी पढ़ें
इंडियन ओपन में रहेंगी 'इंडियन' पर निगाहें