सोमवार, 28 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Darren Lehmann, Australia cricket coach
Written By
Last Modified: मेलबोर्न , सोमवार, 1 अगस्त 2016 (17:08 IST)

ऑस्ट्रेलियाई कोच लेहमैन का कार्यकाल 2019 तक बढ़ा

Cricket News
मेलबोर्न। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के मुख्य कोच डैरेन लेहमैन का कार्यकाल दो वर्षों के लिए और बढ़ा दिया है और अब वे 2019 तक टीम के मुख्य कोच बने रहेंगे।
            
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड (सीए) ने सोमवार को एक बयान में बताया कि कोच लेहमैन का बतौर कोच कार्यकाल 2019 में होने वाली एशेज क्रिकेट सीरीज तक के लिए बढ़ा दिया है। 46 वर्षीय लेहमैन वर्ष 2013 में ऑस्ट्रेलिया टीम के कोच बने थे और उनके कुशल मार्गदर्शन में टीम ने दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, भारत, न्यूजीलैंड तथा वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में जीत हासिल की।
               
उनके कार्यकाल में ही ऑस्ट्रेलिया ने वर्ष 2015 में वनडे विश्वकप का खिताब जीता और मौजूदा टेस्ट तथा वनडे विश्व रैंकिंग में टीम पहले स्थान पर है। लेहमैन का टीम के साथ अनुबंध जून 2017 में समाप्त होना था, लेकिन अब इसे 2019 तक बढ़ा दिया गया है।
          
लेहमैन ने टीम के साथ करार बढ़ाए जाने पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा, मैं देश के क्रिकेट बोर्ड और टीम के खिलाड़ियों के प्रति आभार जताता हूं जिन्होंने मुझे अपार समर्थन दिया है और मुझ पर भरोसा जताया है। 
 
मैं अपनी कोच की भूमिका से संतुष्ट हूं और मेरी यही कोशिश रहेगी कि मैं अपनी भूमिका से पूरी तरह न्याय कर सकूं। उन्होंने कहा, मैंने भविष्य के लिए कुछ लक्ष्य निर्धारित किए  हैं और मैं चाहता हूं कि टीम आगामी टूर्नामेंटों में जीत हासिल कर अपना शीर्ष स्थान बरकरार रखे। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
भारतीय हॉकी खिलाड़ी खेलगांव में फर्नीचर की कमी से परेशान