गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Daniel Vettori
Written By
Last Modified: बेंगलुरु , सोमवार, 17 अप्रैल 2017 (14:51 IST)

विटोरी ने पुणे के खिलाफ गेल को बाहर करने को सही ठहराया

विटोरी ने पुणे के खिलाफ गेल को बाहर करने को सही ठहराया - Daniel Vettori
बेंगलुरु। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के मुख्य कोच डेनियल विटोरी ने राइजिंग पुणे सुपरजॉइंट के खिलाफ क्रिस गेल को बाहर करके शेन वॉटसन को टीम में लेने के फैसले को सही ठहराया।
 
विटोरी ने कहा कि मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच के बाद हमने सोचा कि हमारे पास एक गेंदबाज कम है और वॉटसन हमें वह मौका देता है। वह बल्ले और गेंद दोनों से अपनी उपयोगिता साबित कर चुका है। 
 
टी-20 में वह अद्भुत हरफनमौला है और हमने उसकी इसी खूबी की वजह से उसे मौका दिया। वॉटसन बल्ले और गेंद दोनों से नाकाम रहे। उन्होंने 4 ओवरों में 44 रन दिए और सिर्फ 14 रन बनाए। 
 
विटोरी ने कहा कि डैथ ओवरों की खराब गेंदबाजी का खामियाजा टीम को भुगतना पड़ा। उन्होंने कहा कि हमने पहले 18 ओवर में अच्छी गेंदबाजी की लेकिन आखिरी 2 ओवरों में 30 रन गंवाए जिससे दबाव बन गया। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
मेरी पारी टर्निंग प्वाइंट में से एक थी : तिवारी