शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. cricketers fight on ground
Written By
Last Updated :सिडनी , बुधवार, 15 मार्च 2017 (12:47 IST)

मैच में महाभारत, भिड़ गए क्रिकेटर...

मैच में महाभारत, भिड़ गए क्रिकेटर... - cricketers fight on ground
सिडनी। ऑस्ट्रेलिया में एक क्रिकेट मैच के दौरान मैदान पर ही खिलाड़ी उस समय भिड़ गए जब एक बल्लेबाज ने विकेट का जश्न मना रहे गेंदबाज को कंधा मारकर जमीन पर गिरा दिया।
 
यह घटना ऑनलाइन वायरल हो चुकी है। क्रिकेट के नियम बनाने वाले मेरिलबोन क्रिकेट क्लब ने मैदान में खराब बर्ताव के लिए हाल में सजा देने के नए नियम की घोषणा की। पिछले सप्ताहांत की इस फुटेज में विक्टोरिया की याकंदानदाह का तेज गेंदबाज एस्कडेल के बल्लेबाज को बोल्ड करने के बाद जश्न मनाता हुआ उसकी ओर आ रहा है।
 
बल्लेबाज को हालांकि गेंदबाज का जश्न मनाना नागवार गुजरा और उसने कंधा मारकर उसे मैदान पर गिरा दिया। इसके बाद एक क्षेत्ररक्षक बल्लेबाज की ओर बढ़ा और उसे धक्का दिया जिसके बाद साथी क्षेत्ररक्षक भी झड़प में शामिल हो गए। गेंदबाज को हफ्ते की निलंबित सजा सुनाई गई है जबकि बल्लेबाज और क्षेत्ररक्षकों को अगले साल जनवरी तक प्रतिबंधित कर दिया गया है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
शशांक मनोहर ने आईसीसी चेयरमैन पद से दिया इस्तीफा