मंगलवार, 4 मार्च 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Cricket stadium, ICC cricket world cup stadium
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 16 जनवरी 2015 (17:23 IST)

ये स्टेडियम बनेंगे क्रिकेट विश्वकप 2015 के गवाह...

ये स्टेडियम बनेंगे क्रिकेट विश्वकप 2015 के गवाह... - Cricket stadium, ICC cricket world cup stadium
आईसीसी क्रिकेट विश्वकप 2015 को शुरू होने में चंद दिन शेष रह गए हैं। इस बार क्रिकेट विश्वकप ऑस्ट्रेलिया व न्यूजीलैंड में आयोजित किया जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया व न्यूजीलैंड के मैदान अपनी खूबसूरती के लिए विश्वभर में प्रसिद्ध हैं तो आइए जानते हैं 15 फरवरी से शुरू हो रहे विश्वकप के दौरान कौन-कौन से क्रिकेट ग्राउंड इस क्रिकेट महाकुंभ का गवाह बनेंगे।      

एडीलेड ओवल ग्राउंड- 
 
एडीलेड ओवल दक्षिणी ऑस्ट्रेलिया में स्थित ऑस्ट्रेलिया के पुराने मैदानों में से एक है। 1873 में बनाए गए इस मैदान में पहली बार क्रिकेट मैच सन् 1884-85 में इंग्लैंड व ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया। यह मैदान हरी भरी पिच की खूबसूरती को लेकर देशी-विदेशी खिलाड़ियों के बीच खूब प्रसिद्ध है।
 
इस मैदान में पहला एकदिवसीय मैच 1975 में ऑस्ट्रेलिया व वेस्टइंडीज के मध्य खेला गया था। मैदान की दर्शक क्षमता लगभग 31000 है। इसी मैदान पर विश्वकप 2015 का मैच भारत व पाकिस्तान के मध्य खेला जाएगा। 
 
ब्रिसबेन क्रिकेट ग्राउंड- 
 
ब्रिसब्रेन क्रिकेट ग्राउंड को गाबा के उप-नाम से भी जाना जाता है। इस मैदान को सन् 1895 में तैयार किया गया था।मैदान में पहला क्रिकेट अंतरराष्ट्रीय मैच सन् 1931 में ऑस्ट्रेलिया व साउथ अफ्रीका के मध्य खेला गया। मैदान पर पहला एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच ऑस्ट्रेलिया व वेस्टइंडीज के बीच 1979 में खेला गया। 
 
साठ के दशक में इस मैदान पर ऑस्ट्रेलिया व वेस्टइंडीज के बीच खेले गए मैच का एक दिलचस्प रन आउट आज भी याद किया जाता है। साथ ही महान स्पिनर शेन वार्न का भी यह पसंदीदा ग्राउंड रहा है।
 
पिच की उछाल का फायदा उठाते हुए शेन वार्न अच्छे-अच्छे सूरमा बल्लेबाजों को इस मैदान पर नक के बल चने चबाने पर मजबूर कर चुके हैं। इस ग्राउंड की दर्शक क्षमता 40000 हजार है। 
 
इस मैदान पर आईसीसी विश्व कप के 21 फरवरी को होने वाले ऑस्ट्रेलिया बनाम बांग्लादेश, 25 फरवरी को आयरलैंड बनाम यूएई, 1 मार्च को पाकिस्तान बनाम जिम्बाम्बे मैच खेले जाएंगे।
 
अगले पेज और जानिए और क्रिकेट स्टेडियम जो बनेंगे गवाह...
 

मनुका ओवल, केनबरा 

ऑस्ट्रेलिया की राजधानी कैनबरा में स्थित यह स्टेडियम ऑस्ट्रेलिया के बेहतरीन स्टेडियमों में से एक है। इस मैदान में पहला मैच विश्वकप 1992 के दौरान दक्षिण अफ्रीका व जिम्बाम्बे के बीच खेला गया था। हालांकि उस मैच के बाद कई सालों तक इस मैदान में अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेले गए।
 
सन् 2008 में भारत व श्रीलंका के मध्य खेले गए सीबी सीरीज के मैच के बाद में इस मैदान में अंतरराष्ट्रीय मैच खेले जा रहे हैं। इस मैदान में फ्लडलाइट बहुत बाद में सन् 2012-13 में इंस्टॉल की गईं थी। इस मैदान की दर्शक क्षमता 13000 है।
 
इस मैदान पर वर्ल्डकप 2015 के दौरान तीन मैच खेले जाएंगे। जिसमें पहला मैच 18 फरवरी को अफगानिस्तान बनाम बांग्लादेश, दूसरा मैच 24 फरवरी को वेस्टइंडीज बनाम जिम्बाम्बे और तीसरा मैच 3 मार्च को आयरलैंड बनाम साउथ अफ्रीका खेला जाएगा। 
 
पर्थ ग्राउंड 
 
इस स्टेडियम को 1893 में तैयार किया गया था। मैदान में पहला टेस्ट मैच 1970 में ऑस्ट्रेलिया व इंग्लैंड के बीच खेला गया और ठीक दस साल बाद पहला एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच 1980 में भारत व न्यूजीलैंड के मध्य 1980 में खेला गया।
 
सन् 2002 में स्टेडियम को रि-डेवेलप किया गया और स्टेडियम प्लेइंग स्पेस को घटाते हुए दर्शक दीर्घा को बढ़ाया गया। साथ ही स्टेडियम के आर्किटेक्ट को भी बदला गया। अब स्टेडियम की दर्शक क्षमता टेम्पररी सीटों के साथ 24500 है। वैसे स्टेडियम की ओरिजनल क्षमता 22000 है। आईसीसी क्रिकेट विश्वकप के दौरान इस मैदान पर तीन मैच खेले जाएंगे।

इनमें से पहला मैच 28 फरवरी को भारत व यूएई के बीच, दूसरा मैच चार मार्च को ऑस्ट्रेलिया व अफगानिस्तान के बीच व तीसरा मैच 6 मार्च को इंडिया व वेस्टइंडीज के मध्य खेला जाएगा।
 
होबार्ट ग्राउंड 
 
होबार्ट मैदान में पहला एकदिवसीय मैच 1988 में न्यूजीलैंड व श्रीलंका के मध्य 1988 में खेला गया, साथ ही मैदान पर पहला टेस्ट मैच 1989 में ऑस्ट्रेलिया व श्रीलंका के मध्य खेला गया। इस मैदान की दर्शक क्षमता 16200 है। मैदान में पिच शुरुआती घंटो में बॉलरों को मदद करती है लेकिन कुछ घंटो बाद यह बल्लेबाजों का स्वर्ग बन जाती है। 
 
आईसीसी क्रिकेट विश्वकप 2015 के दौरान इस मैदान पर तीन मैच खेले जाएंगे। इसमें पहला मैच 7 मार्च को आयरलैंड व जिम्बाम्बे के बीच दूसरा मैच 11 मार्च को स्कॉटलैंड व श्रीलंका के बीच और तीसरा मैच 14 मार्च को ऑस्ट्रेलिया व स्कॉटलैंड के मध्य खेला जाएगा।  
 
अगले पेज और जानिए और क्रिकेट स्टेडियम जो बनेंगे गवाह...
 

क्राइसचर्च का हैगली ओवल ग्राउंड
 
न्यूजीलैंड में स्थित यह स्टेडियम न्यूजीलैंड के खूबसूरत स्टेडियमों में से एक है। इसमें अब तक कई एकदिवसीय क्रिकेट मैच आयोजित किए जा टुके हैं। 2011 में आए भूकंप के बाद से स्टेडियम को बंद कर दिया गया था। भूकंप के बाद इस मैदान पर बहुत कम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों के आयोजन किए गए हैं। विश्वकप 2015 में इस मैदान पर तीन मैच खेले जाएंगे। 

इनमें पहला मैच 14 फरवरी को न्यूजीलैंड और श्रीलंका के मध्य, 21 फरवरी को पाकिस्तान व वेस्टइंडीज के मध्य व तीसरा मैच 23 फरवरी को इंग्लैंड व स्कॉटलैंड के बीच खेला जाएगा। इस स्टेडियम की दर्शक क्षमता लगभग 38000 है।

 सिडनी क्रिकेट ग्राउंड

 सिडनी क्रिकेट ग्राउंड विश्व के सर्वाधिक पुराने क्रिकेट मैदानों में से एक है। यह ग्राउंड सन् 1848 में स्थापित किया गया और 1848 से ही इस मैदान में क्रिकेट मैचेज खेले जा रहे हैं। ग्राउंड की दर्शक क्षमता 43000 से ज्यादा है।

यह मैदान डॉन ब्रेडमेन के चौहरे शतक के रूप में खूब याद किया जाता है। ब्रेडमैन ने यह चौहरा शतक घरेलू टीम के खिलाफ इसी मैदान में लगाया था। मैदान में पहला अंतरराष्ट्रीय मैच 1882 में 
 
खेला गया। क्रिकेट विश्वकप 2015 में मैदान पर पांच मैच खेले जाएंगे। इनमें पहला मैच 27 फरवरी को वेस्टइंडीज-साउथ अफ्रीका, दूसरा मैच 8 मार्च को ऑस्ट्रेलिया-श्रीलंका, तीसरा मैच 13 मार्च को अफगानिस्तान-इंग्लैंड, चौथा मैच 18 मार्च को पहला क्वार्टरफाइनल, पांचवा मैच 26 मार्च को दूसरा सेमीफाइनल खेला जाएगा।           
 
वेलिंगटन क्रिकेट ग्राउंड
 
वेलिंगटन क्रिकेट स्टेडियम न्यूजीलैंड के सबसे बड़े और ज्यादा दर्शक क्षमता वाले स्टेडियमों में से एक है। इस स्टेडियम की क्षमता 33000 है। स्टेडियम को 1999 में तैयार किया गया था।
 
स्टेडियम में पहला एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच सन् 2000 में न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के मध्य खेला गया था। यह स्टेडियम क्रिकेट विश्वकप के दौरान 4 अंतरराष्ट्रीय मैचों का गवाह रहेगा।
 
इस मैदान में पहला मैच 20 फरवरी को न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के मध्य, दूसरा मैच 1 मार्च को इंग्लैंड और श्रीलंका के मध्य, 12 मार्च को साउथ अफ्रीका और यूएई के मध्य और 21 मार्च को विश्वकप का चौथा क्वार्टरफाइनल भी इसी मैदान पर खेला जाएगा।                
 
 
नेपियर क्रिकेट ग्राउंड 
 
नेपियर क्रिकेट स्टेडियम न्यूजीलैंड का क्रिकेट स्टेडियम है। इस स्टेडियम में पहला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच न्यूजीलैंड व पाकिस्तान के बीच 1979 में खेला गया था। उसके ठीक चार साल बाद पहला एकदिवसीय मैच न्यूजीलैंड व श्रीलंका के मध्य 1983 में खेला गया था। इस विश्वकप में इस मैदान पर तीन मैच खेले जाएंगे। 
 
विश्वकप 2015 का पहाल मैच 4 मार्च को पाकिस्तान व यूएई के बीच दूसरा मैच 8 मार्च को न्यूजीलैंड व अफगानिस्तान के बीच, तीसरा मैच 15 मार्च को यूएई व वेस्टइंडीज के बीच खेला जाएगा।