• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. cricket newsM Anil Kumble, team india, coach
Written By

टीम इंडिया के कोच की रेस में अनिल कुंबले सबसे आगे

Anil Kumble
कोलकाता। भारत की नए क्रिकेट कोच की लंबे समय से चली आ रही खोज मंगलवार को तब अपने अंतिम चरण में पहुंच गई जब क्रिकेट सलाहकार समिति ने पूर्व भारतीय कप्तानों अनिल कुंबले और रवि शास्त्री सहित कई अन्य उम्मीद्वारों के साक्षात्कार लिए। मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक कोच की रेस में अनिल कुंबले को सबसे आगे माना जा रहा है। BCCI की सलाहकार समिति ने फैसला किया है कि वह टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली से कोच के बारे में उनकी राय लेंगे। विराट कोहली से संपर्क किया जा चुका है। विराट इस बारे में बुधवार को अपनी राय देंगे।  
 
सचिन तेंदुलकर (वीडिया कॉन्फ्रेंस के जरिए), सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण की तीन सदस्यीय समिति ने लंबे चले सत्र के दौरान कम से कम सात उम्मीद्वारों के साक्षात्कार लिए। इस दौरान उम्मीद्वारों ने भारतीय क्रिकेट को लेकर अपने अपनी प्रस्तुति भी दी। 
 
कुंबले स्वयं साक्षात्कार के लिए उपस्थित हुए जबकि शास्त्री विदेश में हैं और इसलिए उन्होंने स्काइपी के जरिए इंटरव्यू दिया। विदेशी आवेदनकर्ताओं में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ियों स्टुअर्ट लॉ और टॉम मूडी ने भी वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए अपनी प्रस्तुति दी। दिलचस्प बात यह है कि संदीप पाटिल जैसे उम्मीद्वार को साक्षात्कार के लिए नहीं बुलाया गया जबकि पूर्व भारतीय खिलाड़ियों लालचंद राजपूत और प्रवीण आमरे को साक्षात्कार का मौका दिया गया। 
 
वर्तमान में राष्ट्रीय चयन समिति के अध्यक्ष पाटिल ने कहा कि मुझे साक्षात्कार के लिए नहीं बुलाया गया है। विदेश के अन्य उम्मीद्वारों में इंग्लैंड के एंडी मोल्स ने भी अपनी प्रस्तुति पेश की। वे इससे पहले न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान की टीमों के कोच रह चुके हैं।
समिति के कल तक बीसीसीआई सचिव अजय शिर्के को अपनी रिपोर्ट सौंपने की संभावना है और बीसीसीआई अध्यक्ष 24 जून को धर्मशाला में बोर्ड की वार्षिक बैठक से इतर कोच की घोषणा कर सकते हैं।
 
उन्होंने हालांकि विभिन्न उम्मीद्वारों के प्रस्तुतिकरण पर विस्तार से जानकारी नहीं दी। बीसीसीआई ने कोच पद के लिए अपनी वेबसाइट पर विज्ञापन दिया था जिसके लिए भारत और विदेशों से 57 लोगों ने आवेदन किया था।
 
बाद में यह संख्या 21 उम्मीदवारों तक सीमित कर दी गई थी। कोच पद की दौड़ में कुंबले सबसे बड़ा नाम है। उनके नाम पर 956 अंतरराष्ट्रीय विकेट दर्ज हैं। दूसरी तरफ शास्त्री के टीम निदेशक के तौर पर 18 महीने के कार्यकाल में भारतीय टीम वन-डे विश्व कप और आईसीसी विश्व टी-20 के सेमीफाइनल में पहुंची थी। (भाषा)
ये भी पढ़ें
हंगरी महासंघ पर लगा 65 हजार यूरो का जुर्माना