रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Cricket News, Virender Sehwag,
Written By
Last Modified: मंगलवार, 22 नवंबर 2016 (18:12 IST)

वेब सीरीज में नजर आएंगे वीरेन्द्र सहवाग

वेब सीरीज में नजर आएंगे वीरेन्द्र सहवाग - Cricket News, Virender Sehwag,
मुंबई। मैदान पर अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के जलवे बिखरने वाले क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग अब वेब सीरिज में पदार्पण करेंगे और ‘वीरू के फंडे’ शो में नजर आएंगे। 15 एपिसोड के इस धारावाहिक में सहवाग लोगों की रोजमर्रा की समस्याओं का हंसी मजाक में समाधान करते नजर आएंगे।
सहवाग ने एक बयान में कहा,‘वीरू के फंडे के जरिये मैं उस अनुभव को बाटूंगा जो मैंने जीवन और क्रिकेट में अपने दोस्तों के साथ महसूस किए हैं। यह काफी मजेदार होगा। उम्मीद है कि उतना ही मजेदार होगा, जितनी मेरी बल्लेबाजी रही है। जिंदगी की हर गुगली पर आपको एक सिक्सर इस शो में मिलेगा।’ हर एपिसोड दो मिनट का होगा और सहवाग ‘चाय पे चर्चा’ प्रारूप में अपने दोस्तों को सलाह देंगे।
 
वूक्लिप इंडिया के भारत प्रमुख विशाल माहेश्वरी ने कहा,‘हमारा नया एपिसोड हर रोज अगले दस दिन तक प्रसारित होगा। हमें यकीन है कि सहवाग के मजाकिया लहजे से यह हिट होगा।’(भाषा)
ये भी पढ़ें
गेंद से छेड़छाड़ के मामले में प्रतिबंध से बचे डुप्लेसिस