शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Cricket News, Virat Kohli, Parthiv Patel
Written By
Last Modified: मंगलवार, 29 नवंबर 2016 (20:11 IST)

कोहली ने कहा, ओपनर का विकल्प हो सकते हैं पार्थिव

कोहली ने कहा, ओपनर का विकल्प हो सकते हैं पार्थिव - Cricket News, Virat Kohli, Parthiv Patel
मोहाली। पार्थिव पटेल की सकारात्मक बल्लेबाजी से कप्तान विराट कोहली काफी प्रभावित हैं और उन्होंने इस संभावना से इनकार नहीं किया कि दूसरे विकेटकीपर के अलावा गुजरात का यह खिलाड़ी बैक अप सलामी बल्लेबाज का विकल्प भी हो सकते हैं। केएल राहुल के चोटिल होने, गौतम गंभीर और शिखर धवन की खराब फार्म के कारण पार्थिव अब कप्तान के लिए एक और विकल्प बन गए हैं। 
पार्थिव ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में पारी की शुरुआत की तथा 42 और नाबाद 67 रन की दो अच्छी पारियां खेली। कोहली से पूछा गया कि क्या पार्थिव सलामी बल्लेबाज के रूप में राहुल के बैक-अप हो सकते हैं? 
 
कोहली ने कहा, ‘वाह, ईमानदारी से कहूं तो यह अच्छा सरदर्द है। आप कुछ नहीं कह सकते। सभी तरह की संभावनाएं हो सकती हैं। जिस तरह से दोनों पारियों में उन्होंने बल्लेबाजी की वह शानदार थी। यहां पर प्रथम श्रेणी मैचों में खेलने का अनुभव काम आता है। दोनों पारियों में अपनी बल्लेबाजी से उसने विरोधी टीम की रणनीति नाकाम कर दी। पूरा श्रेय उसे जाता है।’
 
उन्होंने कहा, पार्थिव ने एक बल्लेबाज और एक विकेटकीपर के रूप में अच्छा प्रदर्शन किया। इसलिए आप कुछ नहीं कह सकते। देखते हैं कि अगले कुछ दिनों में क्या होता है और हम फिर उसी अनुसार फैसला करेंगे। (भाषा)
ये भी पढ़ें
खिलाड़ियों की मौत पर शोक में डूबा ब्राजील