मंगलवार, 29 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Cricket News, Virat Kohli, Anushka Sharma, India New Zealand Test series
Written By
Last Updated :कानपुर , सोमवार, 19 सितम्बर 2016 (18:47 IST)

विराट की हौसला-अफजाई के लिए कानपुर आ सकती हैं अनुष्का?

Cricket News
कानपुर। भारत के 500वें टेस्ट के कप्तान विराट कोहली की हौसला-अफजाई के लिए फिल्म अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के ग्रीनपार्क पहुंचने की चर्चा है लेकिन इस बारे में उत्तरप्रदेश क्रिकेट संघ (यूपीसीए), कानपुर पुलिस के एसएसपी और होटल मैनेजर गोल-मोल जवाब दे रहे हैं।
सूत्रों के अनुसार कोहली की हौसला-अफजाई करने के लिए उनकी महिला मित्र और फिल्म अभिनेत्री अनुष्का टेस्ट मैच में 1 दिन के लिए ग्रीनपार्क आ सकती हैं। इस बारे में हालांकि जब यूपीसीए के निदेशक राजीव शुक्ला से बात की गई तो उन्होंने कहा कि किसी खिलाड़ी की मित्र या पत्नी आ रही है तो इसकी जानकारी उन्हें नहीं है। अगर अनुष्का विराट का उत्साह बढ़ाने के लिए टेस्ट मैच में आ रही हैं तो यह उनका व्यक्तिगत मामला है। कोई भी किसी का उत्साह बढ़ाने या टेस्ट मैच देखने आ सकता है।
 
इस बारे में कानपुर पुलिस के एसएसपी शलभ माथुर से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उनके पास इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है। अगर कोई भी व्यक्तिगत रूप से मैच देखने आता है तो इसमें पुलिस विभाग क्या करेगा? अगर अनुष्का के लिए सुरक्षा की मांग की जाएगी तो कानपुर पुलिस उन्हें पूरी सुरक्षा प्रदान करेगी।
 
इस बारे में होटल मैनेजर विकास मेहरोत्रा से पूछा गया कि क्या अनुष्का के लिए भारतीय टीम के होटल में अलग से कमरा बुक किया गया है? तो उन्होंने कहा कि बीसीसीआई और यूपीसीए ने 10 कमरे होटल में रिजर्व रखे हैं। अब ये कमरे किसको दिए जाने हैं, उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा कि अनुष्का के लिए अलग से कमरा बुक नहीं किया गया है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
500वें टेस्ट के मौके पर 'ड्रीम टीम' पहल लांच