• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Cricket News, Shivpal, Bengal pacer, retirement, Eden Gardens, Cricket Association of Bengal
Written By
Last Modified: कोलकाता , मंगलवार, 28 जून 2016 (21:47 IST)

बंगाल के गेंदबाज शिवपाल ने लिया क्रिकेट से संन्यास

बंगाल के गेंदबाज शिवपाल ने लिया क्रिकेट से संन्यास - Cricket News, Shivpal, Bengal pacer, retirement, Eden Gardens, Cricket Association of Bengal
कोलकाता। बंगाल के तेज गेंदबाज शिवपाल ने 16 वर्ष के शानदार करियर के बाद क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है। 34 वर्षीय शिवपाल ने कहा कि इतने वर्षों में मैंने केवल एक ही चीज समझी है और वह है क्रिकेट। यह खेल मेरे जीवन का अभिन्न अंग है। मुझे खुशी है कि मैं इतने वर्ष तक बंगाल की तरफ से खेला। 
मैं कोच, टीम के साथी खिलाड़ियों की तरफ से मिले समर्थन और प्यार के लिए आभारी हूं। 2000-01 के सत्र में पर्दापण करने वाले शिवपाल के नाम प्रथम श्रेणी के 61 मैचों में 220 विकेट और लिस्ट ए के 61 मैचों में 86 विकेट दर्ज हैं।
 
शिवपाल ने संन्यास की घोषणा यहां के ईडन गार्डन में अपनी टीम कालीघाट क्लब के पी सेन ट्राफी चैंपियन बनने के बाद की। इस दौरान बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) के अध्यक्ष सौरभ गांगुली और बंगाल के कप्तान मनोज तिवारी भी मौजूद रहे।
 
शिवपाल को वर्ष 2004 के अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुंबई टेस्ट तथा दिसंबर में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट के लिए टीम इंडिया में शामिल किया गया था। उन्होंने कहा कि सौरभ गांगुली, राहुल द्रविड़ तथा सचिन तेंदुलकर जैसे खिलाड़ियों के साथ ड्रेसिंग रूम साझा करना मेरे करियर के सबसे खुशनुमा पलों में से एक है।
 
शिवपाल ने वर्ष 2006 के इंग्लैंड दौरे में बोर्ड अध्यक्ष एकादश की तरफ से खेलते हुए मार्कस ट्रेस्कोथिक का विकेट लिया था जिसको उन्होंने अपना सबसे यादगार विकेट करार दिया। उन्होंने अपना अंतिम प्रथम श्रेणी मुकाबला 2014 में कर्नाटक के खिलाफ रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट में खेला था। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
सेरेना, मरे और फेडरर विम्‍बलडन के दूसरे दौर में