Cricket News, Ravi Shastri, ICC Cricket Committee, resigns
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 1 जुलाई 2016 (18:57 IST)
रवि शास्त्री ने दिया ICC क्रिकेट समिति से इस्तीफा
नई दिल्ली। टीम इंडिया के पूर्व निदेशक रवि शास्त्री ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की की क्रिकेट समिति से इस्तीफा दे दिया है। रिपोर्टों के अनुसार टीम इंडिया के पूर्व कप्तान शास्त्री इस पद के लिए नए चेहरों को मौका देना चाहते हैं और इसी के तहत उन्होंने अपनी सदस्यता से इस्तीफा दिया है।
रिपोर्टों के अनुसार 52 वर्षीय शास्त्री ने आईसीसी अध्यक्ष शशांक नोहर से अपनी इच्छा जाहिर भी की थी। शास्त्री आईसीसी से बतौर मीडिया प्रतिनिधि के रूप में जुड़े थे और उन्होंने गत महीने लार्ड्स में हुई आईसीसी की बैठक में भी हिस्सा नहीं लिया था।
उल्लेखनीय है कि शास्त्री के अपना पद छोड़ने के बावजूद आईसीसी की वेबसाइट में जारी क्रिकेट समिति की सूची में उनका नाम है। शास्त्री टीम इंडिया के मुख्य कोच पद की होड़ में भी शामिल थे लेकिन उन्हें चुना नहीं गया और पूर्व कप्तान अनिल कुंबले को टीम इंडिया का नया कोच चुना गया। (वार्ता)