मुंबई रणजी सेमीफाइनल में पहुंचने से तीन विकेट दूर
रायपुर। बाएं हाथ के स्पिनर विजय गोहिल की बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत 41 बार के चैंपियन मुंबई ने आज यहां मुश्किल लक्ष्य का पीछा करने के लिए उतरे हैदराबाद के शीर्ष और मध्यक्रम को झकझोर कर रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल में पहुंचने की तरफ मजबूत कदम उठाए।
हैदराबाद के सामने 232 रन का लक्ष्य था लेकिन उसकी टीम चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक सात विकेट पर 121 रन बनाकर संघर्ष कर रही है। हैदराबाद अभी लक्ष्य से 111 रन पीछे है और उसके केवल तीन विकेट बचे हुए हैं। हैदराबाद की यह स्थिति 21 वर्षीय गोहिल ने की, जिन्होंने अब तक 28 रन देकर पांच विकेट लिए हैं। यह उनके करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी है।
ऑलराउंडर अभिषेक नायर ने 27 रन देकर दो विकेट लिए हैं। शीर्ष क्रम के बल्लेबाज बी अनिरूद्ध (नाबाद 40) अभी क्रीज पर डटे हुए हैं लेकिन दूसरे छोर से उनका साथ देने के लिए कोई विशेषज्ञ बल्लेबाज नहीं बचा हुआ है। उनके साथ चमा मिलिंद खेल रहे हैं जिन्हें अभी खाता खोलना है।
इससे पहले सुबह मुंबई ने अपनी दूसरी पारी तीन विकेट पर 102 रन से आगे बढ़ाकर कुल 217 रन बनाए। मुंबई को पहली पारी में 14 रन की बढ़त मिली थी। मुंबई का कोई भी बल्लेबाज टिककर नहीं खेल पाया। कप्तान आदित्य तारे ने सुबह 39 रन से आगे खेलते हुए आउट होने से पहले 57 रन बनाए।
उनके अलावा सिद्धेष लाड ने 46 रन का योगदान दिया। हैदराबाद की तरफ से मध्यम गति के गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 52 रन देकर पांच विकेट हासिल किए। चमा मिलिंद और आकाश भंडारी ने दो-दो विकेट हासिल किए। (भाषा)