अश्विन गेंदबाजी विभाग के नेतृत्व को तैयार
सेंट किट्स। भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन भले ही पूरी तरफ फिट दिखाई न दे रहें हों लेकिन उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ मुख्य सीरीज से पहले भरोसा जताया है कि वह टीम इंडिया के गेंदबाजी क्रम की अगुवाई करने को लेकर पूरी तरह से तैयार हैं।
भारतीय क्रिकेट टीम 21 जुलाई से शुरू होने जा रही चार टेस्टों की सीरीज से पहले गुरूवार से यहां वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड अध्यक्ष्य एकादश के खिलाफ दूसरे तीन दिवसीय अभ्यास मैच की शुरूआत करेगी। अश्विन नेट अभ्यास के दौरान चोटिल होने के कारण पहले ड्रा रहे दो दिवसीय अभ्यास मैच में नहीं उतर पाए थे जिसके कारण उनके खेलने पर संदेह पैदा हो गया था।
हालांकि अश्विन ने खुद को सीरीज के लिए तैयार बताते हुए कहा मैं सीरीज के लिए तैयार हूं और वेस्टइंडीज की मुश्किल परिस्थितियों में हमारे लिए खेलना काफी चुनौतीपूर्ण होगा। लेकिन भारतीय टीम के पास अच्छे बल्लेबाज और गेंदबाज हैं और हमें यकीन है कि हम अच्छा प्रदर्शन करेंगे। हमने यहां की परिस्थितियों के हिसाब से खुद को काफी जल्दी ढाल लिया है जिसका हमें फायदा मिलेगा।
वेस्टइंडीज में भारतीय गेंदबाजी क्रम का नेतृत्व कर रहे अश्विन ने कहा मैं जानता हूं कि यहां पर मुझे गेंदबाजी क्रम की अगुवाई का जिम्मा मिला है और इससे आप पर दबाव और बढ़ जाता है। लेकिन एक तरह से यह मेरे लिए गौरव की भी बात है कि मुझे यह जिम्मेदारी दी गई है और मैं इसके लिए तैयार हूं। मुझे यकीन है कि मैं अच्छा प्रदर्शन करूंगा। मैंने इसके लिए काफी तैयारी भी की है। (वार्ता)