पाकिस्तान को मिलेगी 'टेस्ट गदा'
दुबई। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) पाकिस्तान के कप्तान मिस्बाह उल हक को उनकी टीम के आईसीसी टेस्ट रैकिंग में नंबर एक स्थान पर पहुंचने के लिए 21 सितंबर को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में 'टेस्ट गदा' सौंपेगी।
आईसीसी ने शुक्रवार को एक बयान में यह घोषणा करते हुए बताया कि सर्वोच्च क्रिकेट संस्था के सीईओ डेविड रिचर्डसन 21 सितंबर को गद्दाफी स्टेडियम में मिस्बाह को टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन बनने की प्रतीक यह गदा सौंपेंगे और उसके बाद संवाददाताओं को भी संबोधित करेंगे।
मौजूदा रैंकिंग प्रणाली के 2003 में लागू होने के बाद पाकिस्तान पहली बार नंबर एक टेस्ट टीम बना है। उसने इंग्लैंड के खिलाफ चार टेस्टों की सीरीज 2-2 से ड्रॉ खेलने पर यह शानदार उपलब्धि हासिल की। पाकिस्तान को श्रीलंका के आस्ट्रेलिया को घरेलू सीरीज में 3-0 से हराने और भारत तथा वेस्टइंडीज के बीच पोर्ट आफ स्पेन में चौथा टेस्ट बारिश की भेंट चढ़ जाने का भी फायदा मिला।
भारत ने वेस्टइंडीज से चार मैचों की सीरीज 2-0 से जीती लेकिन चौथा टेस्ट ड्रॉ रहने से उसके हाथ से नंबर एक रैंकिंग फिसल गयी जो उसे ऑस्ट्रेलिया की श्रीलंका के हाथों 0-3 की पराजय के कारण कुछ समय के लिए मिली थी।
पाकिस्तान के 111 रेटिंग अंक हैं और वह भारत से केवल एक अंक आगे है। आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के एक समान 108 अंक हैं लेकिन दशमलव में गणना के बाद ऑस्ट्रेलिया आगे हैं। चोटी की सात टीमों के बीच केवल 16 अंकों का फासला है। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बाद दक्षिण अफ्रीका (96), श्रीलंका (95), न्यूजीलैंड (95), वेस्टइंडीज (67), बंगग्लादेश (57) और जिम्बाब्वे (08) का नंबर आता है। (वार्ता)