न्यूजीलैंड-द.अफ्रीका टेस्ट के तीसरे दिन का खेल धुला
डरबन। दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन के अधिकतर खेल के बारिश से धुलने के बाद रविवार को तीसरे दिन भी बारिश और मैदान के गीले रहने के कारण एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी।
मैच में अब दो दिन का खेल बाकी है और परिणाम निकलने की संभावना बहुत कम नज़र आती है। मैच ड्रा की तरफ अग्रसर दिखाई दे रहा है। दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में 263 रन बनाए थे जिसके जवाब में न्यूजीलैंड ने दूसरे दिन जब अपने दो विकेट मात्र 15 रन पर खो दिए थे तो उसके बाद खेल संभव नहीं हो पाया।
तीसरे दिन भी खराब मौसम और गीली आउटफील्ड के चलते एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी। मेहमान टीम के कप्तान केन विलियम्सन और रॉस टेलर दो-दो रन बनाकर नाबाद हैं। (वार्ता)