रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Cricket News, Mohammad Aamer, Pakistan cricketer, fast bowler,
Written By
Last Modified: कराची , शुक्रवार, 9 सितम्बर 2016 (19:51 IST)

मेरे पास शुरू से ही अच्छा प्रदर्शन करने वाली जादुई छड़ी नहीं : आमिर

मेरे पास शुरू से ही अच्छा प्रदर्शन करने वाली जादुई छड़ी नहीं : आमिर - Cricket News, Mohammad Aamer, Pakistan cricketer, fast bowler,
कराची। 6 साल बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लौटे पाकिस्तान के दागी तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने कहा है कि उनके पास ऐसी कोई जादुई छड़ी नहीं है जिससे वे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करने के बाद पहले दिन से ही अच्छा प्रदर्शन करना शुरू कर दें। 
24 वर्षीय आमिर ने गत वर्ष सितंबर में स्पॉट फिक्सिंग के लिए 5 साल का प्रतिबंध झेलने के बाद इस वर्ष के शुरू में न्यूजीलैंड दौरे से वापसी की थी। वे इंग्लैंड के खिलाफ हाल में समाप्त हुए दौरे में भी टीम का हिस्सा थे। 
 
आमिर ने एक समाचार पत्र को दिए साक्षात्कार में कहा कि जब भी मैं खेलता हूं तो मुझसे बहुत ज्यादा उम्मीदें लगा दी जाती हैं लेकिन मेरे पास कोई जादुई छड़ी नहीं है। यह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट है और आप 1 दिन के अंदर ही अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकते। 
 
तेज गेंदबाज ने कहा कि मैंने 6 साल बाद इस स्तर की क्रिकेट में वापसी की है। मैं जानता हूं कि मुझे कड़ी मेहनत करनी होगी। इसमें समय लगेगा। यहां तक कि जब मैंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलना शुरू किया था तो 1 साल बाद लोगों ने मेरे प्रदर्शन पर ध्यान देना शुरू किया था। इंग्लैंड दौरे पर लोगों को आमिर से बहुत उम्मीदें थीं। उन्होंने इंग्लैंड दौरे पर 4 टेस्ट मैचों में 12 और 4 वनडे मैचों में 4 विकेट झटके। 
 
24 वर्षीय आमिर ने कहा कि इंग्लैंड दौरे के दौरान मुझे लगा कि अभी मुझे बहुत कुछ चीजों में बदलाव लाने की जरूरत है। मुझे अपनी फिटनेस और फॉर्म पर काफी मेहनत करने की जरूरत है। एक बार जब आप फिटनेस और फॉर्म हासिल कर लेते हैं तो आपके लिए अच्छा प्रदर्शन करना आसान हो जाता है। इस सीरीज से मेरे अंदर काफी आत्मविश्वास पैदा हुआ है। इससे मैं न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन कर सकता हूं। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
ITTF वर्ल्ड जूनियर सर्किट प्रिमियम स्पर्धा में एकल मुकाबले प्रारंभ