बुधवार, 23 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Cricket News, Mohali, India, England, India England Test series
Written By
Last Modified: मोहाली , मंगलवार, 29 नवंबर 2016 (18:13 IST)

टॉस जीतकर रन भी बनाने चाहिए : कुक

Cricket News
मोहाली। भारत के खिलाफ तीसरा टेस्ट मात्र चार दिनों में आठ विकेट से गंवाने वाले इंग्लैंड के कप्तान एलेस्टेयर कुक ने मंगलवार को निराशा के साथ कहा कि टॉस जीतना ही काफी नहीं है स्कोरबोर्ड पर बड़ा स्कोर टांगने की भी जरूरत है।
कुक ने मैच के बाद कहा कि टॉस जीतना अच्छा था लेकिन यदि आप 283 पर आउट हो जाते हैं तो आप मैच जीत नहीं सकते। आपको इस पिच पर कम से कम 400 रन बनाने चाहिए। हम जानते हैं कि हमने पिछली बार उन्हें 300 के अंदर आउट कर हराया था।बेन स्टोक्स की सराहना करते हुए इंग्लैंड के कप्तान ने कहा वह शानदार खिलाड़ी हैं और टीम को संतुलन प्रदान करते हैं। वह हर मैच के साथ बेहतर होते जा रहे हैं। 
 
युवा ओपनर हसीब हमीद की भी तारीफ करते हुए कुक ने कहा कि इस युवा बल्लेबाज में काफी प्रतिभा है और वह सकारात्मक सोच के साथ बल्लेबाजी करते हैं लेकिन यह दु:खद है कि अपनी उंगली की चोट के कारण उन्हें स्वदेश वापिस लौटना पड़ेगा। भारत को जीत का श्रेय देते हुए कुक ने कहा हमारे लिए चारों दिन निराशाजनक रहे। भारत को पूरा श्रेय जाता है कि उसने हमें खेल के हर विभाग में पछाड़ा। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
रवींद्र जडेजा अपने प्रदर्शन से खुश