शनिवार, 5 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Cricket News, Mitchell Starc, foot injury
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 16 सितम्बर 2016 (21:22 IST)

चोटिल मिशेल स्टॉर्क के पैर में लगे 30 टांके

चोटिल मिशेल स्टॉर्क के पैर में लगे 30 टांके - Cricket News, Mitchell Starc, foot injury
सिडनी। ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क को अभ्यास सत्र के दौरान बाएं  पैर में चोट लगने के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनके पैर में 30 टांके लगाए गए हैं। 
           
26 वर्षीय स्टार्क को हर्स्टविले ओवल में टीम के अभ्यास के दौरान डाइव कर फील्डिंग करते समय बाएं पैर के घुटने में चोट लग गई थी। स्टॉर्क का बायां घुटना वहां रखे एक उपकरण से जा टकराया था। इसके बाद तुरंत मेडिकल स्टाफ को बुलाया गया लेकिन चोट की गंभीरता को देखते हुए स्टार्क को एम्बुलेंस से सेंट जॉर्ज अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।      
              
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) के चिकित्सा अधिकारी जॉन ओकर्ड ने कहा, मिशेल की हड्डी में चोट नहीं है और न ही उनके पैर को ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है। स्टार्क के पैर की सर्जरी और जख्म की सफाई के लिए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनके पैर में 30 टांके लगाए गए हैं। वह अभी कई दिनों तक अस्पताल में ही रहेंगे। उन्हें अभी चलने की सलाह नहीं दी गई है। टांके हटने के बाद ही वह सही से चल सकेंगे।
       
ऑस्ट्रेलियाई टीम तीन नवबंर से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में खेलेगी। इस सीरीज का पहला मैच पर्थ में होगा। इस साल की शुरुआत में भी टखने की सर्जरी कराने वाले स्टार्क ने श्रीलंका के खिलाफ तीन टेस्ट की सीरीज में टीम की ओर से सबसे अधिक 24 विकेट लिए थे। (वार्ता)