• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Cricket News, Karachi hote
Written By
Last Modified: कराची , सोमवार, 5 दिसंबर 2016 (21:31 IST)

कराची होटल की आग में चोटिल हुए दो क्रिकेटर

कराची होटल की आग में चोटिल हुए दो क्रिकेटर - Cricket News, Karachi hote
कराची। पाकिस्तान के कराची स्थित होटल रीजेंट प्लाजा में सोमवार सुबह लगी आग में पाकिस्तान प्रथम श्रेणी क्रिकेट टीम के दो खिलाड़ी भी घायल हो गए। इस हादसे में अब तक 11 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है जबकि 45 घायल हैं।
          
पाकिस्तान की प्रथम श्रेणी क्रिकेट टीम यूनाइटेड बैंक लिमिटेड के ऑलराउंडर यासिम मुर्तजा की एड़ी में फ्रैक्चर आया है जबकि 20 वर्षीय लेग स्पिनर करामत अली के हाथ में चोट लगी है। दोनों क्रिकेटर खुद को बचाने के प्रयास में चोटिल हुए हैं। यूबीएल के दोनों खिलाड़ी और एक अन्य टीम सुई साउदर्न गैर कॉरपोरेशन के उमर अमीन इसी होटल में ठहरे हुए थे। 
         
ये खिलाड़ी प्रथम श्रेणी टूर्नामेंट कैद ए आज़म ट्रॉफी के सुपर आठ राउंड में खेल रहे हैं। यूबीएल के प्रबंधक नदीम खान ने बताया कि सुबह करीब साढ़े तीन बजे दोनों खिलाड़ी कमरे में धुआं भरने के बाद उठे। यह आग ग्राउंड फ्लोर पर स्थित रसोईघर में लगी थी जो इमारत में बाकी फ्लोर तक फैल गई। उन्होंने बताया कि पाकिस्तानी क्रिकेटर दूसरे और चौथे फ्लोर पर मौजूद थे और करीब तीन से चार घंटे यहीं फंसे रहे। 
        
नदीम ने कहा मुझे इन खिलाड़ियों ने फोन कर मदद की अपील की थी। मैं इसके बाद होटल पहुंचा जहां वे खिड़की से मदद की आवाज लगा रहे थे। दोनों ने भागने की कोशिश की लेकिन दूसरी मंजिल के आगे नहीं जा सके। यासिम ने छलांग लगा दी, जिससे उनकी एड़ी टूट गई जबकि करामत को हाथ में चोट है। बाकी खिलाड़ी ठीक हैं।
        
टीम के मैनेजर ने साथ ही बताया कि उनके खिलाड़ी इस घटना से सकते में हैं और मानसिक रूप से मैच खेलने के लिए तैयार नहीं हैं। उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड(पीसीबी) को भी इसकी जानकारी दे दी है और आगे मैचों को लेकर बोर्ड ही अंतिम निर्णय लेगा। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
खराब प्रदर्शन के बावजूद वापसी से संतुष्ट टाइगर वुड्स