• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Cricket news, IPL 10, players auction
Written By
Last Modified: मंगलवार, 8 नवंबर 2016 (19:37 IST)

आईपीएल-10 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी अगले महीने बेंगलुरु में

आईपीएल-10 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी अगले महीने बेंगलुरु में - Cricket news, IPL 10, players auction
नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग के दसवें सत्र के लिए खिलाड़ियों की नीलामी अगले महीने बेंगलुरू में की जाएगी। यह वर्तमान के दस साल के अनुबंध के आखिरी टूर्नामेंट होगा। आईपीएल संचालन परिषद ने इसके साथ ही फैसला किया कि आईपीएल फ्रेंचाइजी कार्यशाला दुबई में आयोजित की जाएगी। पता चला है कि महाराष्ट्र के केंद्रों जैसे मुंबई, पुणे और नागपुर को 2008 से शुरू हुए इस टूर्नामेंट के दसवें सत्र के मैचों की मेजबानी सौंपी जाएगी। 
पिछले साल महाराष्ट्र में पड़े सूखे और उसके कारण पानी का संकट उत्पन्न होने से स्टेडियमों के रखरखाव में पानी के उपयोग को लेकर बवाल पैदा हो गया था, जिसके बाद राज्य में होने वाले मैचों को दूसरी जगह स्थानान्तरित कर दिया गया था। आईपीएल संचालन परिषद ने इसके साथ ही इस धनाढ्य लीग से जुड़े संचालन मसलों पर भी चर्चा की। यह फैसला किया गया कि मौजूदा चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद उदघाटन समारोह और फाइनल की मेजबानी करेगा। 
 
बीसीसीआई अध्यक्ष अनुराग ठाकुर, सचिव अजय शिर्के, संचालन परिषद के अध्यक्ष राजीव शुक्ला, पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली, झारखंड क्रिकेट संघ के प्रमुख अमिताभ चौधरी और पंजाब क्रिकेट संघ के अध्यक्ष एम पी पांडोव बैठक में उपस्थित थे। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
रूट और अली ने रखी इंग्लैंड के विशाल स्कोर की नींव