• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Cricket News, India New Zealand Test series, 500th Test, Kanpur Green Park, UPCA, Ajinkya Rahane,
Written By
Last Modified: कानपुर , सोमवार, 19 सितम्बर 2016 (19:06 IST)

अजिंक्य रहाणे ने कहा, हम जीतने के लिए खेलेंगे

अजिंक्य रहाणे ने कहा, हम जीतने के लिए खेलेंगे - Cricket News, India New Zealand Test series, 500th Test, Kanpur Green Park, UPCA, Ajinkya Rahane,
कानपुर। न्यूजीलैंड के खिलाफ 500वें टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम का हिस्सा बनने के लिए खुद को भाग्यशाली मानने वाले बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने सोमवार को कहा कि वे विरोधी टीम को हल्के में नहीं ले रहे और उनके स्पिनर्स और बाएं हाथ के गेंदबाजों का वीडियो देखकर रणनीति बना रहे हैं। उन्होंने साथ ही कहा कि टीम की कोशिश रहेगी कि वह नए सत्र की शुरुआत ग्रीनपार्क में जीत के साथ करे।
ग्रीनपार्क स्टेडियम में नेट अभ्यास के बाद रहाणे ने सोमवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि इस मैदान पर वे पहले भी खेल चुके हैं और यहां का विकेट धीमे से और धीमा होता जाता है। पहले दिन हमारी टीम कैसे विकेट पर खेलती है और अहम खिलाड़ी कैसा प्रदर्शन करते हैं सब कुछ उस पर निर्भर करता है। हम अपने खिलाड़ियों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद करते हैं, क्योंकि यह भारत में इस सत्र का पहला मैच है और साथ ही साथ भारत का 500वां टेस्ट मैच और हम इसे जीतने की उम्मीद करते हैं। हम अपने देश में स्पिन के अनुकूल विकेट की उम्मीद करते हैं।
 
न्यूजीलैंड के स्पिनरों और बाएं हाथ के गेंदबाजों के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि न्यूजीलैंड के स्पिनर्स और तेज गेंदबाज अच्छे हैं और हम उनकी इज्जत करते हैं। कई गेंदबाजों को हमने पहले नहीं खेला है इसलिए उनके वीडियो देखकर हम उनके खेल को समझने की कोशिश कर रहे हैं। टीम बाएं हाथ के गेंदबाजों को खेलने का अभ्यास भी कर रही है। हमने न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों के लिए खास रणनीति बनाई है जिसका खुलासा मैदान पर ही होगा।
 
रहाणे ने कहा कि टीम इंडिया का हर खिलाड़ी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए पूरी तरह तैयार है तथा नए सत्र का यह पहला टेस्ट मैच बहुत ही महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह पूरे सत्र के लिए लय तय करेगा और इसलिए हम मैच जीतने के लिए खेलेंगे।
 
उन्होंने कहा कि हाल में वेस्टइंडीज में हुई श्रृंखला के बाद भारतीय खिलाड़ियों का मनोबल बहुत बढ़ा हुआ है और हर खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करने के लिए बेताब है लेकिन इसके बावजूद हम न्यूजीलैंड की टीम को कमजोर नहीं समझते और उसका सम्मान करते हैं।
 
500वें टेस्ट मैच में खेलने के बारे में पूछे जाने पर रहाणे ने कहा कि टीम इंडिया में इस समय जो भी खिलाड़ी है वह बहुत भाग्यशाली है, जो उसे अपने देश के 500वें टेस्ट मैच में खेलने का मौका मिल रहा है। अगर टीम इंडिया यह मैच जीत गई तो टीम का प्रत्येक खिलाड़ी इस ऐतिहासिक मैच में जीत का भागीदार होगा।
 
इससे पहले सोमवार सुबह कानपुर में आसमान साफ था और धूप निकली हुई थी। सुबह 10 बजे से टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने वार्मअप किया और बाद में सभी खिलाड़ियों ने नेट अभ्यास किया। सोमवार शाम तक न्यूजीलैंड टीम के कानपुर पहुंचने की संभावना है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
मुझसे जलने वाले मेरी छवि को नुकसान पहुंचाना चाहते हैं : पेस