शुक्रवार, 29 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Cricket News, India, England, under-19 cricket,
Written By
Last Modified: नागपुर , मंगलवार, 14 फ़रवरी 2017 (19:29 IST)

इंग्लैंड के 501, भारत का ठोस जवाब

इंग्लैंड के 501, भारत का ठोस जवाब - Cricket News, India, England, under-19 cricket,
नागपुर। इंग्लैंड अंडर -19 टीम ने भारत अंडर-19 टीम के खिलाफ पहले युवा टेस्ट मैच के दूसरे दिन मंगलवार को अपनी पहली पारी पांच विकेट पर 501 रन का विशाल स्कोर बनाकर घोषित कर दी। भारत ने इसके जवाब में दिन का खेल समाप्त होने तक दो विकेट पर 156 रन बना लिए हैं।
        
भारत अभी इस चार दिवसीय मैच में इंग्लैंड के स्कोर से 345 रन पीछे है और उसके आठ विकेट बाकी हैं। भारत ने खराब शुरूआत की और रोहन कुन्नुमल(13) का विकेट 23 के स्कोर पर गंवा दिया। लेकिन इसके बाद अभिषेक गोस्वामी (66) और सौरभ सिंह(नाबाद 53) ने दूसरे विकेट के लिए 97 रन की साझेदारी की। 
        
अभिषेक 96 गेंदों में 13 चौकों की मदद से 66 रन बनाकर आउट हुए। सौरभ 110 गेंदों में नाबाद 53 रन में नौ चौके लगा चुके हैं। सौरभ के साथ कप्तान जोंटी सिद्धू 40 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 23 रन बनाकर क्रीज पर हैं। सौरभ और सिद्धू ने तीसरे विकेट की अविजित साझेदारी में 36 रन जोड़ दिए हैं। 
       
इससे पहले इंग्लैंड ने एक विकेट पर 311 रन से आगे खेलना शुरू किया। कप्तान मैक्स होल्डन ने 135 और जार्ज बार्टले ने 132 से अपनी पारी को आगे बढ़ाया। दोनों टीम के स्कोर को 378 रन तक ले गए। सिजोमन जोसफ ने बार्टलेट को स्टंप कराकर 321 रन की दूसरे विकेट की साझेदारी को तोड़ा। 
       
बार्टलेट ने 249 गेंदों पर 179 रन में 25 चौके और तीन छक्के लगाए। होल्डन को डैरिल फरेरो ने बोल्ड किया। होल्डन ने 355 गेंदों पर 170 रन में 22 चौके लगाए। डेलरे रोलिंस ने 94 गेंदों पर पांच चौकों और चार छक्कों की मदद से नाबाद 70 रन बनाए। इंग्लैंड ने 501 के स्कोर पर अपनी पारी घोषित कर दी। कनिष्क सेठ ने 85 रन पर दो विकेट लिए जबकि जोसफ, फरेरो और सिद्धू को एक एक विकेट मिला। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
बिना मुकाबले रूसी मुक्केबाज से जीते वाइल्डर