• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Cricket News in Sri Lanka, Bangladesh
Written By
Last Modified: शनिवार, 1 अप्रैल 2017 (23:34 IST)

श्रीलंका ने बांग्लादेश से बराबर की सीरीज

श्रीलंका ने बांग्लादेश से बराबर की सीरीज - Cricket News in Sri Lanka, Bangladesh
कोलंबो। तेज गेंदबाज नुवान कुलसेकरा (37 रन पर 4 विकेट) की शानदार गेंदबाजी के दम पर श्रीलंका ने तीसरे और अंतिम वनडे में बांग्लादेश को शनिवार को 70 रन से हराकर 3 मैचों की सीरीज 1-1 से ड्रॉ करा ली। 
बांग्लादेश ने पहला वनडे 90 रन से जीता था जबकि दूसरे वनडे में कोई परिणाम नहीं निकला था। श्रीलंका ने तीसरा वनडे 70 रन से जीतकर सीरीज बराबर कर ली। इससे पहले दोनों देशों के बीच 2 टेस्टों की सीरीज 1-1 से बराबर छूटी थी। श्रीलंका ने पहला टेस्ट 259 रनों से जीता था और बांग्लादेश ने दूसरा टेस्ट 4 विकेट से जीता था। दोनों टीमें 4 अप्रैल से 2 ट्वंटी-20 मैचों की सीरीज खेलेंगी। 
 
श्रीलंका ने कुशल मेंडिस (54) और तिषारा परेरा (52) के अर्द्धशतकों से 50 ओवर में 9 विकेट पर 280 रन बनाए। दानुष्का गुणातिलके ने 34, कप्तान उपुल तरंगा ने 35, असेला गुणारत्ने ने 34 और दिनेश चांडीमल ने 21 रनों का योगदान दिया। मशर्फे मुर्तजा ने 65 रनों पर 3 विकेट लिए। 
 
बांग्लादेश की टीम शाकिब अल हसन (54) और मेहदी हसन मिर्जा (51) के अर्द्धशतकों के बावजूद 44.3 ओवरों में 210 रनों पर सिमट गई। कुलसेकरा ने 7.3 ओवरों में 37 रनों पर 4 विकेट झटके जबकि सुरंगा लकमल ने 38 रनों पर 2 विकेट, दिलरुवान परेरा ने 47 रनों पर 2 विकेट और सीकूगे प्रसन्ना ने 33 रनों पर 2 विकेट लिए। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
जोहाना कोंटा ने जीता मियामी ओपन का खिताब