रविवार, 29 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Cricket News, Ian Botham, England, former all-rounder,
Written By
Last Modified: लंदन , गुरुवार, 14 जुलाई 2016 (21:37 IST)

विश्व की शीर्ष टेस्ट टीम बनने की हकदार है इंग्लैंड : बॉथम

विश्व की शीर्ष टेस्ट टीम बनने की हकदार है इंग्लैंड : बॉथम - Cricket News, Ian Botham, England, former all-rounder,
लंदन। इंग्लैंड के महान ऑलराउंडर इयान बॉथम का मानना है कि उनके देश की टेस्ट टीम विश्व में सबसे खतरनाक है जिसे आईसीसी रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर होना चाहिए।  
 
           
60 वर्षीय बॉथम ने कहा वर्तमान में इंग्लैंड विश्व में सबसे बेहतरीन टेस्ट टीम है और उसने आस्ट्रेलिया फिर दक्षिण अफ्रीका को उसी की धरती पर हराकर यह साबित भी कर दिया। इंग्लैंड एक सुसंगठित और आत्मविश्वास से लबरेज टीम है। मैं रैंकिंग प्रणाली को ज्यादा तवज्जों नहीं देता लेकिन इंग्लैंड को नंबर एक रैंकिंग पर होना चाहिए। 
             
इंग्लैंड टेस्ट रैकिंग में वर्तमान में चौथे स्थान पर है। वह ऑस्ट्रेलिया, भारत और पाकिस्तान से ही पीछे है। वर्ष 2014 के घरेलू सीरीज में श्रीलंका के हाथों मिली सनसनीखेज हार के बाद से इंग्लैंड ने पिछले सात में से चार टेस्ट सीरीज अपने नाम की है। इसमें ऑस्ट्रेलिया, भारत और दक्षिण अफ्रीका पर मिली जीत भी शामिल हैं। 
             
पाकिस्तानी के खिलाफ सीरीज के बारे में बॉथम ने कहा दोनों देशों के बीच सीरीज रोमांचक होगी लेकिन मुझे नहीं लगता कि पाकिस्तान एक भी मैच जीत सकेगा। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
रैकेट की रानी हैं सानिया : शाहरुख