हम अब नहीं थमेंगे : ग्रेम क्रीमर
हरारे। टीम इंडिया के खिलाफ पहले ट्वंटी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में शनिवार को दो रन से नजदीकी जीत दर्ज करने के बाद जिम्बाब्वे के कप्तान ग्रेम कीमर ने कहा कि उनकी टीम अब यहां नहीं थमेगी और सीरीज के आगामी दोनों मैचों में जीत दर्ज करेगी।
जिम्बाब्वे ने पहले ट्वंटी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में जीत दर्ज कर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। क्रीमर ने कहा, "वनडे सीरीज में हार झेलने के बाद यह मैच जीतना बेहतरीन वापसी है। मुझ पर काफी दबाव था लेकिन अब हम यहां नहीं थमेंगे और आगामी मैचों में भी जीत दर्ज करेंगे।"
क्रीमर ने मैच में 54 रन नाबाद अर्धशतकीय पारी खेलने वाले एल्टन चिगुंबुरा की तारीफ करते हुए कहा, "हम जानते थे कि एल्टन विपक्षी टीम के लिए हमेशा खतरनाक साबित हो सकता है। वह अगले मैच में भी कमाल दिखाएंगे जिस तरह आज उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया।"
मैन ऑफ द मैच एल्टन चिगुंबुरा ने कहा, "पूरी टीम ने शानदार प्रयास किया। मुझे लगता है कि टीम के हर सदस्य ने योगदान दिया। इस जीत से हमें आत्मविश्वास मिला है और हम अपने कमजोर क्षेत्रों में सुधार कर अगले मैच में भी जीत दर्ज करेंगे।" (वार्ता)