• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Cricket news, Eyon morgan, bangladesh tour
Written By
Last Updated : शनिवार, 3 सितम्बर 2016 (17:35 IST)

बांग्लादेश दौरे को लेकर जल्द फैसला करेंगे इयोन मोर्गन

Cricket news
लीड्स। इंग्लैंड के एकदिवसीय कप्तान इयोन मोर्गन के अगले हफ्ते पाकिस्तान के खिलाफ घरेलू श्रृंखला समाप्त होने के तुरंत बाद बांग्लादेश दौरे के लिए जाने या नहीं जाने को लेकर पुष्टि करने की उम्मीद है।
 
जुलाई में ढाका के कैफे में बंधक बनाए गए 20 लोगों की हत्या के बाद दौरे को लेकर असमंजस की स्थिति है। मारे जाने वाले अधिकांश लोग विदेशी थे। इस हमले की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट ने ली थी।
 
अक्टूबर और नवंबर में होने वाले 3 वनडे और 2 टेस्ट के इस दौरे को लेकर पिछले महीने इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने कहा था कि यह पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होगा। इससे पहले सुरक्षा प्रमुख रेग डिकासन की अगुआई में ईसीबी के प्रतिनिधिमंडल ने बांग्लादेश का दौरा किया था। (भाषा)
ये भी पढ़ें
मैराथन से स्टीपलचेस में आना कठिन था : ललिता बाबर