बारिश की भेंट चढ़ा इंग्लैंड-श्रीलंका का तीसरा वनडे
ब्रिस्टल। इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच रविवार को खेला गया तीसरा वनडे मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया। 5 मैचों की सीरीज में इंग्लैंड की टीम 1-0 से आगे चल रही है।
यहां के काउंटी ग्राउंड में खेले जा रहे तीसरे मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर श्रीलंका को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया जिस पर मेहमान टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में 9 विकेट खोकर 248 रनों का स्कोर खड़ा किया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड टीम ने अभी 4 ओवर में 1 विकेट गंवाकर 16 रन ही बनाए थे कि तभी तेज बारिश की वजह से मैच रोकना पड़ा। इसके बाद दोबारा शुरू नहीं हो सके मुकाबले को बेनतीजा घोषित कर दिया गया।
बारिश आने तक जेसन रॉय (नाबाद 5) और जो रूट (नाबाद 11) क्रीज पर जमे हुए थे। इंग्लैंड का एकमात्र विकेट एलेक्स हेल्स के रूप में गिरा, जो पहले ही ओवर में खाता खोले बगैर ही सुरंगा लकमल का शिकार बन गए।
इससे पहले श्रीलंका ने दिनेश चांडीमल (62), एंजेलो मैथ्यूज (56), कुशाल मेंडिस (53) और उपुल थरंगा (40) की जुझारू पारियों की मदद से 9 विकेट पर 248 रनों का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया। टीम के अन्य खिलाड़ी इंग्लैंड के गेंदबाजी आक्रमण का सामना नहीं कर सके और 7 बल्लेबाज तो दहाई के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच सके।
इंग्लैंड की तरफ से क्रिस वोक्स ने 34 रन देकर 3 विकेट झटके तो वहीं लियाम प्लंकेट ने 46 रन खर्च कर 3 सफलता अपनी झोली में डाली।
सीरीज का पहला मुकाबला टाई रहा था जबकि दूसरे मुकाबले को इंग्लैंड ने 10 विकेट से अपने नाम किया। 5 मुकाबलों की सीरीज का चौथा मैच बुधवार को ओवल में खेला जाएगा। (वार्ता)