गुरुवार, 14 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Cricket News, Chennai Test, India, Alastair Cook
Written By
Last Modified: मंगलवार, 20 दिसंबर 2016 (17:38 IST)

चेन्नई टेस्ट में कुक को कैच टपकाने का मलाल

चेन्नई टेस्ट में कुक को कैच टपकाने का मलाल - Cricket News, Chennai Test, India, Alastair Cook
चेन्नई। भारत के खिलाफ यहां मंगलवार को अंतिम टेस्ट समेत सीरीज 0-4 से गंवाने के बाद निराश नजर आ रहे इंग्लैंड टीम के कप्तान एलेस्टेयर कुक ने टीम को जमकर कोसते हुए कहा कि अहम मौके पर कैच टपकाना महंगा पड़ा  कुक ने मुकाबले के बाद कहा, हम निश्चित रूप से वह प्रदर्शन नहीं कर पाए जिसकी हमसे उम्मीद थी। टीम इंडिया ने जहां पेशेवर रुख अपनाते हुए शीर्ष स्तर का प्रदर्शन किया वहीं हम हर विभाग में मेजबान टीम से काफी पीछे रह गए।
विपक्षी कप्तान कुक ने कहा, पूरी सीरीज के दौरान कुछ मौकों के अलावा बल्लेबाज बड़ा स्कोर करने में असफल रहे, गेंदबाज सही समय में विकेट नहीं निकाल सके और क्षेत्ररक्षकों ने अहम विकेट टपकाए। कैच टपकाना अंतत: हम पर भारी पड़ा और भारतीय बल्लेबाजों ने मिले मौकों का बखूबी इस्तेमाल किया। 
         
खुद कुक ने भी 34 के निजी स्कोर पर मैच के एकमात्र तिहरेशतकधारी करुण नायर का कैच छोड़ा था जो अंतत: इंग्लैंड टीम पर बहुत भारी पड़ा। हालांकि कुक ने इस बात को जरूर स्वीकार किया कि टीम ने भारतीय टीम को कड़ी टक्कर भी दी और क्रिकेट प्रशंसकों ने खेल का आनंद लिया। उन्होंने टीम इंडिया की सराहना करते हुए कहा कि भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया और सही मायने में वे जीत के हकदार थे। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
करुण नायर की बेमिसाल पारी के कायल हुए कुंबले