BCCI अमेरिका में क्रिकेट का नया बाजार तलाशेगा
वॉशिंगटन। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने कहा है कि भारत और वेस्टइंडीज के बीच फ्लोरिडा में खेली गई ट्वंटी-20 सीरीज की सफलता के बाद वे अमेरिका में लंबे समय के लिए नया क्रिकेट बाजार तलाशने पर विचार कर रहे हैं।
ठाकुर ने यहां पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि बीसीसीआई अमेरिका में पांच 10 वर्षीय कार्यक्रम के बारे में विचार कर रहा है और हम जल्द ही अमेरिका में एक टीम को भेजेंगे, जो उन संभावित स्थलों को तलाशेगा, जहां पर अंतरराष्ट्रीय मैच कराए जा सकें।
बीसीसीआई अध्यक्ष अमेरिका दौरे पर गए सांसदों के दल का हिस्सा हैं, जो वहां अमेरिकी सांसदों और अधिकारियों से मुलाकात के लिए गए हैं। बीसीसीआई प्रमुख ने कहा कि हम अमेरिका में नए क्रिकेट बाजार को लेकर बहुत गंभीर हैं। अमेरिका में बहुत बड़ी संख्या में क्रिकेट प्रशंसक मौजूद हैं, जो पिछले काफी समय से क्रिकेट मैचों को देखने से वंचित हैं।
उन्होंने फ्लोरिडा में हुई ट्वंटी-20 सीरीज का जिक्र करते हुए कहा कि ये 2 अंतरराष्ट्रीय मैच बोर्ड ने एक प्रयोग के तौर पर कराए थे, जो काफी सफल रहे। (वार्ता)