• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Cricket Australia, Virat Kohli, captain
Written By
Last Modified: मंगलवार, 27 दिसंबर 2016 (18:12 IST)

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने स्मिथ की बजाय कोहली को चुना वनडे का कप्तान चुना

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने स्मिथ की बजाय कोहली को चुना वनडे का कप्तान चुना - Cricket Australia, Virat Kohli, captain
मेलबोर्न। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भारत के करिश्माई टेस्ट कप्तान विराट कोहली को अपनी वर्ष की वनडे टीम का कप्तान चुना है, जिसमें युवा तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी शामिल है।

कोहली को इससे पहले आईसीसी की वर्ष की वनडे टीम का कप्तान चुना गया था। उन्हें क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपनी  वनडे टीम में स्टीव स्मिथ पर तरजीह दी है। हालांकि स्मिथ को ऑल स्टार टीम में चुना गया है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एक बयान में कहा, भारतीय कप्तान ने 2016 में सिर्फ 10 वनडे मैच खेले लेकिन साबित 
 
कर दिया कि वह सर्वश्रेष्ठ में से है। इसमें कहा गया, उसने इस साल दस पारियों में से आठ में 45 या अधिक रन बनाए जिसमें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जनवरी में लगातार दो शतक शामिल है। इसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ नाबाद 154 रन बनाए। उसने लक्ष्य का कामयाबी से पीछा करते हुए 90.10 की औसत से रन बनाए। 
 
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की वर्ष की वनडे टीम : विराट कोहली भारत कप्तान (डेविड वॉर्नर) ऑस्ट्रेलिया, किंटोन डिकाक (विकेटकीपर) दक्षिण अफ्रीका, स्टीव स्मिथ (ऑस्ट्रेलिया), बाबर आजम (पाकिस्तान), मिशेल मार्श (ऑस्ट्रेलिया), जोस बटलर (इंग्लैंड), जसप्रीत बुमराह (भारत), जान हेस्टिंग्स (ऑस्ट्रेलिया), मिशेल स्टार्क (ऑस्ट्रेलिया) और इमरान ताहिर (दक्षिण अफ्रीका)। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
मंत्रीजी बोले- खजाने की चाबी हमारे हाथ में है (वीडियो)