गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. consecustive tons vs team India came to a halt
Written By
Last Modified: सोमवार, 29 अक्टूबर 2018 (15:18 IST)

लगातार 1 महीने से बन रहा था टीम इंडिया के खिलाफ शतक

लगातार 1 महीने से बन रहा था टीम इंडिया के खिलाफ शतक - consecustive tons vs team India came to a halt
पुणे । वैसे तो  भारतीय गेंदबाज कई समय से कसी हुई लाइन लेंग्थ से गेंदबाजी कर रहे हैं। लेकिन लगातार 1 महीने तक विपक्षी टीम की तरफ से भारत के खिलाफ हर वऩडे मैच में एक शतक आया है । 
 
मोहम्मद शहजाद ने जब से भारतीय टीम के खिलाफ शतक बनाया था तब से हर मैच में भारतीय टीम के खिलाफ शतक बने। अफगानिस्तान के इस खिलाड़ी के बाद फाइनल में बांग्लादेशी सलामी बल्लेबाज लिट्टन दास ने एशिया कप के फाइनल में भारत के खिलाफ शतक जमाया। 
 
इसके बाद वेस्टइंडीज से हुए पहले वनडे में शेमरन हिटमायर ने भारत के खिलाफ शतक बनाया। दूसरे वनडे में मैच को टाई कराने वाले शाई होप ने भारत के खिलाफ शतक बनाया। अगर तीसरे वनडे में शाई होप 5 रन और बना लेते तो यह सिलसिला चलता जाता लेकिन वह 95 रन पर आउट हो गए। 
 
एशिया कप में अफगानिस्तान से भारत 25 सितंबर को भिड़ी थी और  27 अक्टूबर को वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे वनडे में जाकर यह सिलसिला टूटा।  
ये भी पढ़ें
भारत अंडर-15 ब्वॉयज सैफ सेमीफाइनल में