शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Chris gayle fastest inning
Written By
Last Modified: शनिवार, 10 जनवरी 2015 (14:31 IST)

क्रिस गेल के तूफान से वेस्टइंडीज जीता

क्रिस गेल के तूफान से वेस्टइंडीज जीता - Chris gayle fastest inning
केपटाउन। क्रिस गेल की 31 गेंदों में 77 रनों की पारी की मदद से वेस्टइंडीज ने न्यूजीलैंड में पहले टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में दक्षिण अफ्रीका को 4 विकेट से हरा दिया।
 
गेल ने अपनी पारी में दौरान 8 छक्के और 5 चौके जड़ते हुए दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाईं। इस आक्रामक बल्लेबाज ने अपनी इस पारी के दौरान बीच में 11 गेंदों में 5 छक्कों, 5 चौकों और 2 रन की मदद से 52 रन जोड़े। पहली 6 गेंदों में सिर्फ 1 रन बनाने के बाद गेल ने 17 गेंदों में अर्द्धशतक पूरा किया।
 
भारत के युवराज सिंह ने ही अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैच में गेल से कम गेंद में अर्द्धशतक पूरा किया है। युवराज ने 2007 विश्व टी-20 चैंपियनशिप के दौरान डरबन में इंग्लैंड के खिलाफ 12 गेंदों में अर्द्धशतक जड़ा था।
 
गेल की इस तूफानी पारी के बावजूद वेस्टइंडीज सिर्फ 4 गेंद शेष रहते ही 166 रन के लक्ष्य को हासिल कर पाया। वेस्टइंडीज ने 19.2 ओवर में 6 विकेट पर 168 रन बनाकर जीत दर्ज की। गेल पारी के 11वें ओवर की अंतिम गेंद पर आउट होने वाले दूसरे बल्लेबाज रहे जबकि टीम का स्कोर 114 रन था।
 
इसके बाद वेस्टइंडीज की आसान जीत की उम्मीद की जा रही थी लेकिन टीम ने जल्दी-जल्दी विकेट गंवाए जिसके बाद कीरोन पोलार्ड ने अंतिम ओवर की दूसरी गेंद पर डेविड वेइसी पर चौका जड़कर टीम को जीत दिलाई।
 
इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ने रिली रोसेयू (नाबाद 51) के अर्द्धशतक की मदद से 4 विकेट पर 165 रन बनाए। रोसेयू ने 40 गेंद की पारी में 5 चौके मारे। फाफ डु प्लेसिस ने 20 गेंद में 5 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 38 रनों की पारी खेली।
 
वेस्टइंडीज की ओर से शेल्डन कोटरेल ने 33 रन देकर 2 विकेट चटकाए जबकि जेसन होल्डर ने 20 रन देकर 1 विकेट हासिल किया। (भाषा)