• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Chris gayle
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , शनिवार, 10 सितम्बर 2016 (09:16 IST)

गेल ने खोला राज, ऑपरेशन ने बदला जीवन...

गेल ने खोला राज, ऑपरेशन ने बदला जीवन... - Chris gayle
नई दिल्ली। जीवन का लुत्फ उठाने के लिए पहचाने जाने वाले वेस्टइंडीज के आक्रामक सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल ने शुक्रवार को खुलासा किया कि ऑस्ट्रेलिया में 2005 में दिल के ऑपरेशन के बाद उन्होंने जिंदगी का लुत्फ उठाना शुरू किया।
 
वर्ष 2005 में वेस्टइंडीज के आस्ट्रेलिया दौरे के दौरान दिल में छेद के उपचार के लिए गेल का ऑपरेशन हुआ था और सभी लोगों को यह बात नहीं पता। उनके माता पिता को भी सर्जरी होने के बाद इस बारे में जानकारी दी गई थी। सर्जरी के बाद गेल एडिलेड में तीसरे और अंतिम टेस्ट में नहीं खेल पाए थे और उन्होंने कहा कि इस ऑपरेशन के बाद ही उन्हें जीवन की अहमियत पता चली।
 
गेल ने कल यहां अपनी आत्मकथा ‘सिक्स मशीन’ के लांच के दौरान कहा, 'किसी को नहीं पता कि ऑस्ट्रेलिया में उपचार के दौरान मुझे दिल में छेद के बारे में पता चला, मेरे माता पिता को भी नहीं। मुझे सर्जरी कराने के लिए बाध्य होना पड़ा और मैंने ऑपरेशन के बाद ही अपने माता पिता को सूचना दी।' उन्होंने कहा, 'उस समय मैंने जीवन की अहमियत पहचानी। यह मेरे लिए जीवन बदलने वाला लम्हा था। इसके बाद मैंने अपने जीवन का पूरा लुत्फ उठाने का फैसला किया और अब भी ऐसा कर रहा हूं।' (भाषा)
ये भी पढ़ें
रियो पैरालंपिक में थांगावेलू ने दिलाई बड़ी सफलता, भारत ने जीता सोना