• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Cheteshwar Pujara, Indian, Duleep Trophy, New Zealand,
Written By
Last Modified: कानपुर , सोमवार, 19 सितम्बर 2016 (15:54 IST)

पुजारा ने कहा, दुलीप ट्रॉफी में 166 रन टर्निंग प्वॉइंट

पुजारा ने कहा, दुलीप ट्रॉफी में 166 रन टर्निंग प्वॉइंट - Cheteshwar Pujara, Indian, Duleep Trophy, New Zealand,
कानपुर। भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने कहा कि दुलीप ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट में उन्होंने जो पारियां खेली उससे न्यूजीलैंड के खिलाफ गुरुवार से कानपुर में शुरू हो रही 3 मैचों की टेस्ट श्रृंखला से पूर्व उनका आत्मविश्वास बढ़ा है।
पिछले महीने वेस्टइंडीज दौरे पर पुजारा का प्रदर्शन काफी प्रभावशाली नहीं रहा था और तीसरे टेस्ट में तो उन्हें अंतिम एकादश में भी शामिल नहीं किया गया था। यह देखना होगा कि टीम प्रबंधन पहले टेस्ट की अंतिम एकदाश में किसे मौका देता है लेकिन पुजारा ने 3 मैचों की इस श्रृंखला के लिए कमर कस ली है। उन्होंने दुलीप ट्रॉफी में 166 रन और नाबाद 256 रन की 2 बड़ी पारियां खेलीं।
 
‘बीसीसीआई.टीवी’ ने पुजारा के हवाले से कहा कि मैं इस बात से सहमत हूं कि दुलीप ट्रॉफी में दोहरा शतक ऐसी पारी थी जिसकी टेस्ट श्रृंखला की शुरुआत से पहले मुझे जरूरत थी। असल में टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में मैंने जो 166 रन की पारी खेली थी वह टर्निंग प्वॉइंट थी। उस पारी से मेरा आत्मविश्वास बढ़ा। 
 
इस 28 साल के बल्लेबाज ने कहा कि लेकिन मुझे लगता है कि मैं वेस्टइंडीज में भी अच्छी बल्लेबाजी कर रहा था विशेषकर दूसरे मैच में जहां मैंने 46 रन की पारी खेली और उस समय रन आउट हो गया, जब तेजी से रन बनाने की कोशिश करने लगा था। 
 
उन्होंने कहा कि मैं निराश था लेकिन मैंने अपना आत्मविश्वास कम नहीं होने दिया। मैं दुलीप ट्रॉफी के बाद सकारात्मक मानसिकता में हूं। इन रनों से निश्चित तौर पर न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी श्रृंखला में मुझे मदद मिलेगी। मुझे नहीं लगता कि अब मुझे अपनी बल्लेबाजी को लेकर अधिक चिंता करने की जरूरत है। 
 
पुजारा ने पिछले साल अगस्त से कोई टेस्ट शतक नहीं जड़ा है लेकिन वे इसे लेकर परेशान नहीं हैं। उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं है। मैं हमेशा सकारात्मक रहता हूं। मैं हमेशा विश्वास रखता हूं कि मैं अच्छी बल्लेबाजी कर रहा हूं भले ही बड़ी पारियां नहीं खेल पा रहा हूं। मैंने राहुल द्रविड़ से बात की और उन्होंने कहा कि कोई तकनीकी खामी नहीं है। 
 
उन्होंने मुझे कहा कि यह खेल के मानसिक पहलू को बदलना है। जैसे ही मैंने सकारात्मक सोचना शुरू किया मैंने खुद से कहा कि मैं किसी भी समय बड़ी पारी खेल सकता हूं और चीजें पटरी पर लौट आएंगी। 
 
न्यूजीलैंड श्रृंखला के संदर्भ में पुजारा ने कहा कि टीम की नजरें नंबर 1 रैंकिंग दोबारा हासिल करने पर हैं तथा न्यूजीलैंड के खिलाफ श्रृंखला हमारे लिए चुनौतीपूर्ण होगी। हमारे पास दोबारा नंबर 1 बनने का मौका है और लक्ष्य लंबे समय तक शीर्ष पर रहना है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
भारत में वन-डे मैचों के लिए एंडरसन की न्यूजीलैंड टीम में वापसी