• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Chandu Borde suggestion to Indian batsman
Written By
Last Modified: पुणे , शुक्रवार, 12 जनवरी 2018 (12:58 IST)

खराब फॉर्म से जूझ रहे भारतीय बल्लेबाजों को बोर्डे ने दी यह सलाह...

खराब फॉर्म से जूझ रहे भारतीय बल्लेबाजों को बोर्डे ने दी यह सलाह... - Chandu Borde suggestion to Indian batsman
पुणे। दक्षिण अफ्रीका में पहले टेस्ट में खराब फॉर्म से जूझते भारतीय बल्लेबाजों को सलाह देते हुए पूर्व दिग्गज क्रिकेटर चंदू बोर्डे ने कहा है कि उन्हें ऑफ स्टम्प से बाहर जाती गेंदों  से छेड़खानी करने से बचना होगा। भारत को केपटाउन में पहले टेस्ट में 72 रनों से पराजय झेलनी पड़ी थी। भारतीय बल्लेबाज 208 रनों के लक्ष्य के जवाब में 135 रन ही बना सके  थे।
 
मंसूर अली खान पटौदी की कप्तानी वाली भारतीय टीम में उपकप्तान रहे बोर्डे ने उम्मीद जताई कि सेंचुरियन में शनिवार से शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट में भारतीय टीम वापसी करेगी। बोर्डे ने कहा कि पहली बात यह है कि विकेट पर डटे रहना होगा और ऑफ स्टम्प से बाहर जाती गेंदों को छोड़ना होगा। हमारे कई बल्लेबाज या तो विकेट के पीछे कैच देकर आउट हुए हैं या स्लिप में कैच दिया है।
 
उन्होंने कहा कि उन्हें अपनी तकनीक में इस तरह बदलाव करना होगा कि ऑफ स्टम्प से बाहर की ओर जाती किसी गेंद को न छेड़ें। एक बार क्रीज पर जमने के बाद ही ऐसी गेंदों पर शॉट खेलने चाहिए। राष्ट्रीय चयन समिति के पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि मैं उन्हें यह सलाह भी दूंगा कि क्रीज पर खड़े रहने की बजाय कम से कम 6 इंच बाहर खड़े हों और गेंद को ज्यादा स्विंग लेने की छूट न दें।
 
भारत के लिए 55 टेस्ट खेल चुके बोर्डे ने कहा कि यदि वे ऐसा कर सके तो कोई दिक्कत नहीं होगी। मुझे उम्मीद है कि वे यह कर पाएंगे। बोर्डे ने मौजूदा भारतीय टीम को दक्षिण अफ्रीका का दौरा करने वाली सर्वश्रेष्ठ टीमों में शुमार करते हुए कहा कि विराट कोहली की टीम दूसरे टेस्ट में मजबूती से वापसी करेगी।
 
उन्होंने कहा कि पहला टेस्ट अच्छा था। अब दक्षिण अफ्रीकी टीम हमारे गेंदबाजों को लेकर चिंतित होगी, क्योंकि दूसरी पारी में वह जल्दी आउट हो गई थी। यह दक्षिण अफ्रीका का दौरा करने वाली सर्वश्रेष्ठ टीमों में से है। इस टीम के पास क्षमता है और किसी भी परिस्थिति में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
सेंचुरियन टेस्ट : बेहतर तैयारी के साथ उतरेगी टीम इंडिया