मंगलवार, 8 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Champions TrophyPakistan, Practice match Fahim Ashraf
Written By
Last Modified: लंदन , मंगलवार, 30 मई 2017 (22:02 IST)

पाकिस्तान के लिए तुरूप का इक्का हो सकते हैं फहीम

Champions Trophy
लंदन। पाकिस्तान के लिए पहले अभ्यास मैच में नौवें नंबर पर कमाल का नाबाद अर्धशतक बनाकर सुर्खियों में आए 23 साल के मध्यम तेज गेंदबाज फहीम अशरफ आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में महत्वपूर्ण खिलाड़ी साबित हो सकते हैं जहां वह अपने अभियान की शुरूआत चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ करेगी।
        
पाकिस्तानी टीम पूल बी में चार जून का अपना पहला मैच गत चैंपियन भारत के खिलाफ खेलने उतरेगी। पाकिस्तान ने कभी भी चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब नहीं जीता है जबकि भारतीय टीम दो बार की विजेता है और यहां खिताब बचाने उतर रही है। शीर्ष आठ टीमों के टूर्नामेंट में आठवीं रैंक टीम के तौर पर चैंपियंस ट्रॉफी  में जगह बनाने वाली पाकिस्तानी टीम इस बार 'अंडरडॉग' ही मानी जा रही है।
         
हालांकि बांग्लादेश के खिलाफ उसने अपने पहले अभ्यास मैच में दो विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की थी और इसका श्रेय नौवें नंबर के युवा खिलाड़ी फहीम को जाता है जिसने आखिरी समय में परिणाम बदलते हुए 30 गेंदों में चार चौके और चार छक्के लगाकर नाबाद 64 रन बनाए और टीम के लिए दूसरी बड़ी पारी खेलते हुए उसे जीत दिला दी। 
ये भी पढ़ें
अभ्‍यास मैचों में भारत के प्रदर्शन से विराट कोहली खुश