• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Champions Trophy, India Sri Lanka Match,
Written By
Last Updated : मंगलवार, 6 जून 2017 (19:57 IST)

भारत के खिलाफ जीत के लिए संगकारा ने बनाया यह प्लान

भारत के खिलाफ जीत के लिए संगकारा ने बनाया यह प्लान - Champions Trophy, India Sri Lanka Match,
लंदन। श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा ने कहा है कि टीम को यदि फार्म में चल रहे भारत को यदि चैंपियंस ट्रॉफी में रोकना है तो खिलाड़ियों को आक्रामक होना होगा।
        
चैंपियंस ट्रॉफी में ग्रुप बी में श्रीलंका टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना पहला मैच हार चुकी है और यदि उसे सेमीफाइनल की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखना है तो उसे हर हाल में गुरुवार को भारत के खिलाफ होने वाले मैच में जीत दर्ज करनी होगी। 
 
दूसरी तरफ अपने पहले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ बड़ी जीत हासिल करने वाली भारतीय टीम के हौसले बुलंद हैं और वह श्रीलंका के खिलाफ कोई कसर नहीं छोड़ेगी। श्रीलंका के नियमित कप्तान एंजेलो मैथ्यूज चोट की वजह से पहले मैच में नहीं खेल पाए थे जबकि कार्यवाहक कप्तान उपुल तरंगा दो मैचों के लिए निलंबित हो गए हैं। 
            
पूर्व दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज ने कहा, मेरा मानना है कि युवा श्रीलंका टीम को भारत के खिलाफ आक्रामक खेल दिखाना होगा। युवा खिलाड़ियों को अपनी क्षमता और सकारात्मक रवैए के साथ मैदान पर उतरना होगा। शानदार लय में चल रही टीम इंडिया को हराने के लिए हमारे खिलाड़ियों को अपना मनोबल ऊंचा रखना होगा।
 
संगकारा ने कहा, मैथ्यूज भारत के खिलाफ वापसी कर रहे हैं और यह टीम के लिए मनोबल बढ़ाने वाली बात है। तरंगा टीम के बेहद अहम सदस्य हैं और उनका इस तरह निलंबित होकर बाहर होना निश्चित रूप से चिंता का विषय है। टीम की गेंदबाजी कहीं ज्यादा अनुभवी है। मैथ्यूज के अलावा अनुभवी लसित मलिंगा की अगुवाई में गेंदबाजी में धार दिखाई देती है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
इंग्लैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया को सिर्फ जीत चाहिए...