गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Champions Trophy, India
Written By
Last Modified: मंगलवार, 30 मई 2017 (19:25 IST)

भारत चैंपियंस ट्रॉफी जीतने का प्रबल दावेदार : संगकारा

भारत चैंपियंस ट्रॉफी जीतने का प्रबल दावेदार : संगकारा - Champions Trophy, India
लंदन। आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी का आगाज 1 जून से होने जा रहा है और श्रीलंका के श्रीलंका के पूर्व दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार संगकारा का ऐसा मानना है कि गत चैंपियन भारत इस बार चैंपियंस ट्रॉफी जीतने का प्रबल दावेदार है।
         
संगकारा ने आईसीसी वेबसाइट से कहा, इस बार आठ देशों की चैंपियंस ट्रॉफी  में भारत को मिलाकर चार टीमें हिस्सा ले रही हैं और यह सब जानते हैं कि मौजूदा एशियाई टीमों में भारत का दावा सबसे मजबूत है। टीम इंडिया में मजबूत बल्लेबाजी के अलावा धारदार गेंदबाजी आक्रमण है। कुल मिलाकर कहें तो भारतीय टीम ज्यादा सुनियोजित नजर आ रही है।  
         
पूर्व स्टार विकेटकीपर ने कहा, भारत इस बार बतौर गत चैंपियन उतर रहा है। टीम इंडिया नए कप्तान विराट कोहली के नेतृत्व में शानदार प्रदर्शन कर रही है। विराट खुद ढेरों रन बनाकर पूरी टीम को प्रेरित करने में सक्षम हैं जबकि पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी का अपार नेतृत्व अनुभव टीम को अतिरिक्त मजबूती देता है। स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन वापसी के बाद लय में लौट रहे हैं जबकि ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा कप्तान की उम्मीदों पर लगातार खरे उतर रहे हैं। 
           
39 वर्षीय संगकारा ने कहा, टीम इंडिया 1 जून से शुरू हो रहे इस टूर्नामेंट में सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली टीमों में शीर्ष दावेदार है। फाइनल में पहुंचने वाली टीमों के बारे में कुछ कहना मुश्किल है लेकिन सेमीफाइनल में पहुंचने वाली अन्य टीमों में ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड शामिल हैं।
              
हाल ही में क्रिकेट से संन्यास लेने वाले संगकारा ने कहा कि इस बार मुकाबला काफी संघर्षपूर्ण होने की उम्मीद है और चार से पांच टीमों में फाइनल तक का सफर करने की क्षमता है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान मिल सकते हैं भारत-पाक अधिकारी