• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Champions trophy : Group b become group of death after India defeat
Written By
Last Updated :लंदन , शुक्रवार, 9 जून 2017 (11:02 IST)

चैंपियंस ट्रॉफी : मुश्किल हुई भारत की राह, ग्रुप बी बना 'ग्रुप ऑफ डैथ'

चैंपियंस ट्रॉफी : मुश्किल हुई भारत की राह, ग्रुप बी बना 'ग्रुप ऑफ डैथ' - Champions trophy : Group b become group of death after India defeat
लंदन। गत चैंपियन भारत को श्रीलंका के खिलाफ आईसीसी चैंपियंस ट्राफी के ग्रुप बी मुकाबले में गुरुवार को सात विकेट की सनसनीखेज हार का सामना करना पड़ा। इस हार से भारत की राह मुश्किल नजर आ रही है और ग्रुप बी ग्रुप ऑफ डेथ बन गया है।
 
भारतीय टीम अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान को 124 रन से हराने के बाद सातवें आसमान पर थी लेकिन श्रीलंकाई टीम ने सात विकेट की जीत के साथ टीम इंडिया को जमीन पर ला दिया। भारत ने 50 ओवर में छह विकेट पर 321 रन का मजबूत स्कोर बनाया मगर श्रीलंका के शीर्ष बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 48.4 ओवर में तीन विकेट पर 322 रन बनाकर अपनी टीम की सेमीफाइनल की उम्मीदों को कायम रखा। 
 
ग्रुप बी में अब बेहद दिलचस्प स्थिति हो गई है और ग्रुप की चारों टीमों भारत ,श्रीलंका ,दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के पास एक-एक जीत और एक-एक हार है। श्रीलंका की इस जीत से ग्रुप बी 'ग्रुप ऑफ डैथ' बन गया है। इस ग्रुप से सेमीफाइनल में जाने वाली दो टीमों का फैसला अब ग्रुप के आखिरी मैचों से होगा।
 
भारत को अपने अंतिम मैच में 11 जून को दक्षिण अफ्रीका से भिड़ना है जबकि इसके अगले दिन श्रीलंका का मुकाबला पाकिस्तान से होगा। इन दो मैचों में जो टीमें जीतेंगी वही सेमीफाइनल में पहुंचेगी। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
भारत से अच्छे तेज गेंदबाजों के आने से खुश हूं : मैकग्राथ