• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Champions Trophy 2017 Ravindra Jadeja Zaheer Khan
Written By
Last Modified: बर्मिंघम , गुरुवार, 15 जून 2017 (22:25 IST)

चैंपियंस ट्रॉफी 2017 : रवीन्द्र जडेजा ने तोड़ा जहीर का रिकॉर्ड

चैंपियंस ट्रॉफी 2017 : रवीन्द्र जडेजा ने तोड़ा जहीर का रिकॉर्ड - Champions Trophy 2017 Ravindra Jadeja Zaheer Khan
बर्मिंघम। लेफ्ट आर्म स्पिनर रवींद्र जडेजा ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में सर्वाधिक विकेट लेने का बाएं हाथ के  तेज गेंदबाज जहीर खान का भारतीय रिकॉर्ड तोड़ दिया है। जडेजा ने बांग्लादेश के खिलाफ सेमीफाइनल में गुरुवार को शाकिब अल हसन का विकेट लेने के साथ ही जहीर के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया। 
 
जहीर ने चैंपियंस ट्रॉफी में कुल नौ मैचों में 15 विकेट हासिल किए थे जबकि जडेजा के अब नौ मैचों में 16 विकेट हो गए हैं। ऑफ स्पिनर हरभजनसिंह 13 मैचों में 14 विकेट के साथ तीसरे, सचिन तेंदुलकर 16 मैचों में 14 विकेट के साथ चौथे और ईशांत शर्मा सात मैचों में 13 विकेट के साथ पांचवें स्थान पर हैं। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
चैंपियंस ट्रॉफी 2017 : विराट कोहली ने पूरे किए सबसे तेज 8000 रन