• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Champions Trophy
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , शनिवार, 6 मई 2017 (09:11 IST)

चैंपियंस ट्रॉफी प्रसारणकर्ता भारत पर अनिश्चितता से चिंतित

चैंपियंस ट्रॉफी प्रसारणकर्ता भारत पर अनिश्चितता से चिंतित - Champions Trophy
नई दिल्ली। दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट प्रेमी देश भारत के जून में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेने को लेकर बरकरार अनिश्चितता ने टूर्नामेंट के प्रसारणकर्ताओं की चिंता बढ़ा दी है।
 
चैंपियंस ट्रॉफी के प्रसारणकर्ता स्टार ने भारत के टूर्नामेंट में हिस्सा लेने पर बरकरार अनिश्चित को देखते हुए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) को पत्र लिखा है और साथ ही उसके टूर्नामेंट से बाहर होने की स्थिति में राजस्व पर पड़ने वाले असर को लेकर अपनी चिंता जताई है।
 
आईसीसी के मुख्य कार्यकारी डेविड रिचर्ड्सन को स्टार ने पत्र भेजकर स्थिति साफ करने के लिए कहा है ताकि चैंपियंस ट्रॉफी में जिन प्रायोजकों ने भुगतान कर विज्ञापनों के लिए पहले से अपना समय खरीदा है, उन्हें स्पष्टीकरण दिया जा सके। दुनिया के दूसरे सबसे अधिक जनसंख्या वाले देश भारत में क्रिकेट प्रशंसकों की संख्या किसी अन्य देश की तुलना में सर्वाधिक है और क्रिकेट जुनूनी यह देख क्रिकेट का सबसे बड़ा बाजार भी है।
 
यह भी समझा जाता है कि टूर्नामेंट के प्रसारणकर्ता ने आईसीसी से भारत की स्थिति को लेकर सार्वजनिक रूप से बयान जारी कर स्थिति साफ करने के लिए भी कहा है। इस बीच आईसीसी के अधिकारियों ने कहा है कि वह स्टार के साथ इस मसले को जल्द सुलझा लेंगे। क्रिकइंफो रिपोर्ट के अनुसार रिचर्डसन ने आईसीसी के अध्यक्ष शशांक मनोहर से भी बात की है जिन्होंने प्रसारणकर्ता से बात करने का आश्वासन दिया है।
 
वर्ष 2014 में स्टार ने आईसीसी के 2015 से 2023 तक होने वाले 18 टूर्नामेंटों के प्रसारण के लिए अधिकार खरीदे थे। यह करार करीब 2 अरब डॉलर के करीब था। 8 वर्ष के इस करार में 2019 और 2023 के 2 विश्व कप भी शामिल हैं तथा 2017 और 2021 की 2 चैंपियंस ट्रॉफी तथा 2016 और 2020 के 2 ट्वंटी-20 विश्व कप शामिल हैं।
 
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) 25 अप्रैल को अपनी टीम घोषित करने की आईसीसी की आखिरी समयसीमा पहले ही पार कर चुका है। माना जा रहा है कि भारत आईसीसी की दुबई में हुई बोर्ड बैठक में नए राजस्व मॉडल में हुए नुकसान के विरोधस्वरूप टूर्नामेंट से हट सकता है। भारत इस संदर्भ में 7 मई को अपनी विशेष आम बैठक में अंतिम निर्णय लेगा।
 
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से हटने के लिए बीसीसीआई को सदस्य भागीदारी समझौता (एमपीए) तोड़ना होगा और ऐसा करने से वर्ष 2023 तक वह किसी आईसीसी टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले पाएगा। (वार्ता)