• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. champions league
Written By
Last Modified: मोहाली , शुक्रवार, 26 सितम्बर 2014 (22:05 IST)

कार्टर का शतक बेकार, सुपर ओवर में जीते कोबराज

कार्टर का शतक बेकार, सुपर ओवर में जीते कोबराज - champions league
मोहाली। बाएं हाथ के बल्लेबाज जोनाथन कार्टर की नाबाद शतकीय पारी उस समय बेकार चली गई जब केप कोबराज चैंपियन्स लीग टी20 के टाई छूटे मैच में बारबाडोस ट्राइडेंट्स को सुपर ओवर में हराकर ग्रुप बी में अपनी पहली जीत दर्ज करने में सफल रहा।
 
कार्टर ने 68 गेंदों पर दस चौकों और पांच छक्कों की मदद से नाबाद 111 रन बनाए जो टी20 क्रिकेट में उनका पहला शतक है। उन्होंने सलामी बल्लेबाज दिलशान मुनावीरा (42) के साथ तीसरे विकेट के लिए 75 रन की साझेदारी की जिससे बारबाडोस ने आठ विकेट पर 174 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया।
 
हाशिम अमला (59) और रिचर्ड लेवी (39) से मिली शानदार शुरुआत से कोबराज ने जीवन मेंडिस (29) रन देकर चार विकेट की फिरकी से जूझने के बावजूद पांच विकेट पर 174 रन बनाकर मैच टाई करा दिया।
 
कोबराज को आखिरी तीन ओवर में 32 रन चाहिए थे लेकिन वह लक्ष्य तक नहीं पहुंच पाया। अंतिम गेंद पर उसे तीन रन की दरकार थी लेकिन साईब्रेंड इंगेलब्रेच्ट (नाबाद 19) दो रन ही बना पाए।
 
सुपर ओवर में कोबराज की टीम पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी। रवि रामपाल के ओवर में डेन विलास और लेवी मिलकर 11 रन ही बना पाए। कार्टर और मुनावीरा बारबाडोस की तरफ से मैदान पर उतरे लेकिन इंगेलब्रेच्ट के ओवर में वे दस रन ही बना पाए। इस तरह से बारबाडोस का अभी तक लीग में खाता नहीं खुला है।
 
अमला और लेवी ने पहले विकेट के लिए 56 रन जोड़कर दक्षिण अफ्रीकी टीम को अच्छी शुरूआत दिलायी। लेवी शुरू से ही गेंदबाजों पर हावी हो गए और इस दौरान अमला केवल उनका साथ देते रहे। लेवी ने अकील हुसैन की गेंद पर बोल्ड होने से पहले 18 गेंद खेली तथा चार चौके और तीन छक्के लगाये। 
 
अंतिम क्षणों में जस्टिन केंप (नाबाद 12) और इंगेलब्रेच्ट ने आखिरी क्षणों में टीम की उम्मीद बनाए रखी। अमला ने अपनी पारी में 42 गेंद खेली तथा सात चौके और एक छक्का लगाया। इससे 
 
पहले बारबाडोस की पारी कार्टर के इर्द गिर्द घूमती रही। उन्होंने ऐसे समय में मुनावीरा के साथ मिलकर टीम को शुरुआती झटकों से उबारने का बीड़ा उठाया जबकि टीम का स्कोर दो विकेट पर सात रन था।
 
श्रीलंकाई बल्लेबाज मुनावीरा ने 21 गेंदों पर पांच चौकों और दो छक्कों की मदद से 42 रन बनाए। इन दोनों के अलावा एक अन्य श्रीलंकाई खिलाड़ी जीवन मेंडिस (10) ही दोहरे अंक में पहुंच पाए। केप कोबराज की तरफ से चार्ल लैंगवेल्ट और सीब्रैंड इंगेलब्रेच्ट ने दो-दो विकेट लिए।
 
दक्षिण अफ्रीकी टीम को शुरू में ही कार्टर को जीवनदान देना महंगा पड़ा। कार्टर ने तब केवल 26 रन बनाये थे जब जस्टिन केंप की गेंद पर इंगेलब्रेच्ट ने लांग आन पर उनका मुश्किल कैच छोड़ दिया था।
 
शुरू में रन बनाने का जिम्मा मुनावीरा ने उठाया। उन्होंने किसी भी गेंदबाज को नहीं बख्शा लेकिन दूसरे रन लेने के प्रयास में वह रन आउट हो गए जिससे बारबाडोस ने राहत की सांस ली। 
 
इसके बाद कार्टर ने दूसरे छोर से विकेट गिरने के बावजूद न सिर्फ एक छोर संभाले रखा बल्कि इस बीच रन गति भी नहीं गिरने दी।
 
बारबाडोस ने आखिरी चार ओवर में चार विकेट गंवाये लेकिन इस बीच 45 रन जोड़े। ड्वेन स्मिथ के बाद कार्टर बारबाडोस के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने टी20 में शतक लगाया है। (भाषा)