• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Champions Cricket Trophy, South Africa Cricket Team
Written By
Last Modified: बुधवार, 31 मई 2017 (19:06 IST)

चैंपियंस ट्रॉफी में हार के बाद भी दक्षिण अफ्रीका के हौसले बुलंद

चैंपियंस ट्रॉफी में हार के बाद भी दक्षिण अफ्रीका के हौसले बुलंद - Champions Cricket Trophy, South Africa Cricket Team
लंदन। दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एबी डिविलियर्स ने जोर देकर कहा है कि तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला में इंग्लैंड के हाथों शिकस्त के बावजूद उनकी टीम गुरुवार से शुरू हो रही चैंपियंस ट्रॉफी में अच्छे प्रदर्शन को लेकर आश्वस्त है।
 
तीन मैचों की श्रृंखला के पहले दो मैचों में शिकस्त के बाद दक्षिण अफ्रीका ने तीसरे वनडे में इंग्लैंड को सिर्फ 153 रन पर ढेर कर दिया था। इस दौरान एक समय इंग्लैंड का स्कोर पांच ओवर में छह विकेट पर सिर्फ 20 रन था। दक्षिण अफ्रीका ने यह मैच सात विकेट से जीता।
 
डिविलियर्स ने कहा, चैंपियंस ट्रॉफी के लिए हमारी तैयारियों से मैं काफी खुश हूं। हालांकि बेशक आप जिस श्रृंखला में खेलें उसे हारना नहीं चाहते। टूर्नामेंट की शुरुआत दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज के रूप में करने वाले डिविलियर्स ने कहा, लेकिन मुझे पता है कि हमने श्रृंखला का अंत सफलता के साथ किया और पूरी श्रृंखला के दौरान उत्साहवर्धक संकेत मिले और हम इन्हीं चीजों पर ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं। 
 
उन्होंने कहा, हम टूर्नामेंट की शुरुआत दुनिया की नंबर एक टीम के रूप में कर रहे हैं इसलिए हमारे आत्मविश्वास से भरे होने के काफी कारण हैं लेकिन साथ ही हमारे पांव जमीन पर हैं और हमें पता है कि हमें कड़ी मेहनत करनी होगी और इसे जीतने के लिए एक बार में एक कदम उठाना होगा। डिविलियर्स ने कहा, यह तथ्य है कि एकदिवसीय क्रिकेट में कुछ भी हो सकता है और विशेषकर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जैसे टूर्नामेंट में। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
विराट-कुंबले में किचकिच का कारण उम्र में अंतर : गावस्कर