• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Bowler Bangladesh
Written By
Last Updated : बुधवार, 12 अप्रैल 2017 (23:45 IST)

सबसे महंगा गेंदबाज, चार गेंदों पर लुटाए 92 रन

सबसे महंगा गेंदबाज, चार गेंदों पर लुटाए 92 रन - Bowler  Bangladesh
ढाका। इन दिनों भारतीय क्रिकेट प्रेमियों पर आईपीएल का खुमार चढ़ा है। आईपीएल में बल्लेबाजों की धूम है। एक ओवर में बल्लेबाज द्वारा 25 से 30 रन बनाना तो आम बात है, लेकिन अगर कोई गेंदबाज महज 4 गेंदों पर 92 रन दे दे तो इसे आप क्या कहेंगे? यह कारानामा बंगाल क्लब क्रिकेट में एक गेंदबाज ने किया है और गेंदबाज शायद ही यह ओवर कभी अपनी जिंदगी में याद रखना चाहेगा।
 
...और जब गेंदबाज का कारनामा मीडिया की सुर्खियां बन गया तो यह 'खलनायक गेंदबाज' आगे शायद ही मैदान में उतर सके।  4 गेंदों पर 92 रन देने का शर्मनाक प्रदर्शन बांग्लादेश के क्लब क्रिकेट में देखने को मिला। 
 
ढाका में आयोजित सेकंड डिविजन क्रिकेट लीग में लालमाटिया क्लब के गेंदबाज सुजोन महमूद ने ढाका में खेली गई सेकंड डिवीजन क्रिकेट लीग में 80 अतिरिक्त रन दे डाले, जिसमें 65 रन 13 वाइड बॉल से, और 15 रन तीन नो बॉल से दिए। इस अजीबोगरीब कारनामे को उन्होंने एक्जियोम क्रिकेटर्स के खिलाफ सिटी क्लब क्रिकेट ग्राउंड में बुधवार को अंजाम दिया। एक्जियोम के बल्लेबाज 12 रनों पर बल्लेबाजी कर रहे थे जिसमें तीन चौके शामिल थे। यह मैच पूरे 1 घंटा 34 मिनट तक चला।
 
इस तरह से एग्जोम क्रिकेटर्स ने यह मैच केवल 4 गेंदों पर ही 10 विकेट से अपने नाम किया। हालांकि सुजोन ने ऐसी खराब गेंदबाजी जान-बूझकर की थी। पहले बल्लेबाजी करने उतरी लालमटिया की टीम 14 ओवर में 88 रन पर ही ऑल आउट हो गई थी।
ये भी पढ़ें
आईपीएल का सबसे बड़ा उलटफेर, मुंबई इंडियंस ने गत विजेता हैदराबाद को हराया