Bhubaneswar Kumar, Gurkeerat Singh Mann, T20 series
Written By
Last Modified: सिडनी ,
शनिवार, 23 जनवरी 2016 (12:22 IST)
भुवनेश्वर कुमार बाहर, गुरकीरत सिंह मान टीम में
सिडनी। तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार चोटिल होने के कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 श्रृंखला से बाहर हो गए हैं जबकि अजिंक्य रहाणे चोट से उबरने में नाकाम रहे हैं जिसके कारण बीसीसीआई को इस बल्लेबाज के कवर के तौर पर गुरकीरत सिंह मान को टीम में बनाए रखने का फैसला करना पड़ा।
हिमाचल प्रदेश के ऑलराउंडर ऋषि धवन को भुवनेश्वर कुमार की जगह टी-20 टीम में लिया गया है। भुवनेश्वर के लगभग 3 सप्ताह तक बाहर रहने की संभावना है।
बीसीसीआई सचिव अनुराग ठाकुर ने बयान में कहा कि अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने गुरकीरत सिंह मान को चोटिल अजिंक्य रहाणे को कवर करने के लिए भारत की टी-20 टीम में शामिल किया है। कैनबरा में चौथे वनडे के दौरान क्षेत्ररक्षण करते समय रहाणे के दाएं हाथ में चोट लग गई थी।
उन्होंने कहा कि इस बीच बीसीसीआई मेडिकल टीम ने पुष्टि की कि भुवनेश्वर कुमार अपने बाएं हाथ के अंगूठे में फ्रैक्चर के कारण ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाकी मैचों में नहीं खेल पाएंगे। ऑलराउंडर ऋषि धवन को भुवनेश्वर की जगह पर टी-20 टीम में शामिल किया गया है। (भाषा)