• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Ben Hilfenhaus Replaces JP Duminy at Delhi Daredevils
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , शनिवार, 8 अप्रैल 2017 (08:05 IST)

डुमिनी की जगह हिलफेनहास दिल्ली डेयरडेविल्स में

JP Duminy
नई दिल्ली। दिल्ली डेयरडेविल्स ने आईपीएल के 10वें सत्र के लिए दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज जेपी डुमिनी के विकल्प के तौर पर ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज बेन हिलफेनहास को टीम में शामिल किया है।
 
हिलफेनहास ऑस्ट्रेलिया के लिए 27 टेस्ट, 25 वनडे और 7 टी-20 मैच खेल चुके हैं। वे पिछले 2 आईपीएल भी खेले थे, वहीं केरल के विकेटकीपर बल्लेबाज विष्णु विनोद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम में चोटिल लोकेश राहुल की जगह लेंगे। इससे पहले आर. अश्विन की जगह राइजिंग पुणे सुपरजॉइंट्स ने तमिलनाडु के बल्लेबाज वॉशिंगटन सुंदर के साथ करार किया था। (भाषा)