शनिवार, 26 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. BCCI, Pakistan Cricket Board, Cricket News in Hindi, legal action, Shahryar Khan
Written By
Last Modified: कराची , शुक्रवार, 30 दिसंबर 2016 (23:22 IST)

बीसीसीआई के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के लिए पीसीबी को हरी झंडी

बीसीसीआई के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के लिए पीसीबी को हरी झंडी - BCCI,  Pakistan Cricket Board, Cricket News in Hindi, legal action, Shahryar Khan
कराची। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के गवर्नर्स बोर्ड ने भारतीय क्रिकेट बोर्ड के खिलाफ द्विपक्षीय श्रृंखलाएं खेलने के लिए  2014 में दोनों बोर्ड के बीच हुए समझौता पत्र का सम्मान नहीं करने के लिए कानूनी कार्रवाई करने की मंजूरी दे दी।
कार्यकारी समिति के प्रमुख पीसीबी अध्यक्ष शहरयार खान और नजम सेठी ने गवर्नर्स बोर्ड की बैठक के बाद पत्रकारों से कहा कि भारत के करार का सम्मान नहीं करने के कारण पीसीबी को हुए वित्तीय नुकसान के लिए  मुआवजा हासिल करने के लिए  पीसीबी को कानूनी कार्रवाई करने की अनुमति मिल गयी है। 
 
शहरयार ने कहा कि हमें गवर्नर्स बोर्ड से मंजूरी मिल गई है और हम जल्द ही इस मामले में कानूनी परामर्श शुरू कर देंगे। सचाई यह है कि बीसीसीआई ने 2015 से 2022 के बीच छह द्विपक्षीय श्रृंखलाएं खेलने के लिए  करार पर हस्ताक्षर किए  थे।’ 
 
उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) इस करार की गवाह है। हम अब भारत का करार के अनुसार श्रृंखलाएं नहीं खेलने के लिए  बीसीसीआई और आईसीसी के स्तर पर मसला रखने के लिए  अपनी कानूनी टीम से मशविरा करेंगे। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
सरकार ने कलमाड़ी और चौटाला के आईओए को निलंबित किया