• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. BCCI, Indian cricket team, India West Indies Test series
Written By
Last Modified: रविवार, 14 अगस्त 2016 (22:17 IST)

बीसीसीआई ने दी टीम इंडिया को बधाई

Cricket News
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतने पर भारतीय टीम को बधाई दी है। 
बीसीसीआई के अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने कहा कि मैं भारतीय क्रिकेट में सभी की तरफ से वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज जीतने पर टीम इंडिया को बधाई देना चाहता हूं। सीरीज में शानदार प्रदर्शन और सफलता भारतीय टीम की मेहनत और समर्पण का नतीजा है। मैं इस जीत के लिए कप्तान विराट कोहली और कोच अनिल कुंबले को भी बधाई देना चाहता हूं। 
 
वहीं बीसीसीआई के सचिव अजय शिर्के ने कहा कि वेस्टइंडीज में टेस्ट सीरीज जीतने पर टीम इंडिया को बहुत बधाई। अपनी इस सफलता से टीम के खिलाड़ी बहुत खुश होंगे। 
 
भारत ने सेंट लूसिया में तीसरा टेस्ट जीतने के साथ ही 4 मैचों की सीरीज में 2-0 की अपराजेय बढ़त बना ली। इस जीत साथ ही भारत ने कैरेबियाई जमीन पर सीरीज जीत की हैट्रिक भी लगा दी। भारत और वेस्टइंडीज के बीच चौथा और आखिरी टेस्ट 18 अगस्त से शुरू होगा। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
ब्रॉड को भारी पड़ी अंपायर के फैसले की आलोचना...