सोमवार, 2 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Bedi had supporting Olympian players
Written By
Last Updated : बुधवार, 4 जनवरी 2017 (20:45 IST)

बीसीसीआई : बेदी को मिला ओलंपियन खिलाड़ियों का समर्थन

बीसीसीआई : बेदी को मिला ओलंपियन खिलाड़ियों का समर्थन |Bedi had supporting Olympian players
मुंबई। कुछ ओलंपियन और अर्जुन पुरस्कार हासिल कर चुके खिलाड़ियों ने उच्चतम न्यायालय के भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) में सुधारों की देखरेख के लिए दो सदस्यीय समिति नियुक्त करने के फैसले की प्रशंसा की और आज पूर्व क्रिकेटर बिशन सिंह बेदी और कीर्ति आजाद को यह जिम्मेदारी दिए जाने का समर्थन किया।
शीर्ष अदालत ने अनुराग ठाकुर और अजय शिर्के को बीसीसीआई में उनके क्रमश: अध्यक्ष और सचिव पद से हटा 
दिया। ओलंपियन खिलाड़ियों ने बयान में कहा, ‘उच्चतम न्यायालय ने जानी मानी हस्तियों के नाम के सुझाव देने की जिम्मेदारी दी है जो बीसीसीआई और राज्य संस्थाओं में सुधारों की देखरेख करे।’ 
 
उन्होंने कहा, ‘कीर्ति आजाद और बिशन सिंह बेदी उन दो प्रख्यात क्रिकेटरों और प्रशासकों में शामिल है जो क्रिकेट खेल को अपनी काफी सेवाएं दे चुके हैं और वे बीसीसीआई को पारदर्शी बनाने के लिए अनिल दीवान और गोपाल सुब्रमण्यम द्वारा सुझाई गई इस प्रस्तावित समिति में पहली पसन्द सदस्य होने चाहिए।’ 
 
हॉकी ओलंपियन अशोक कुमार, एम के कौशिक, गुरबक्श सिंह, बलबीर सिंह, जोकिम कार्वाल्हो, एथलीट अश्विन नाचप्पा, रीथ अब्राहम, वंदना राव और एडवर्ड सक्वेरा, तैराक निशाल मिलेट और शटलर ज्वाला गुट्टा ऐसे ओलंपियन हैं जो बेदी और आजाद का समर्थन कर रहे हैं। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
बड़ी खबर : महेन्द्र सिंह धोनी ने वनडे और टी20 की कप्तानी छोड़ी