शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. bcci announces indian t20 squad for three matches series against england
Written By
Last Updated : सोमवार, 23 जनवरी 2017 (15:57 IST)

अश्विन और जडेजा को आराम, टी 20 सीरीज़ में फिर भी हावी टीम इंडिया

अश्विन और जडेजा को आराम, टी 20 सीरीज़ में फिर भी हावी टीम इंडिया - bcci announces indian t20 squad for three matches series against england
मुंबई। इंग्‍लैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई है। चयनकर्ताओं ने टीम इंडिया के प्रमुख स्पिन गेंदबाजों रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा को इस सीरीज में आराम देने का फैसला किया है। टी-20 सीरीज 26 जनवरी से शुरू होगी।
अश्विन और जडेजा के स्‍थान पर दाएं हाथ के लेग स्पिनर अमित मिश्रा और ऑफ स्पिनर परवेज रसूल को टीम में स्‍थान दिया गया है।  परवेज रसूल जम्‍मू-कश्‍मीर से हैं और रणजी ट्रॉफी में इसी राज्‍य का प्रतिनिधित्‍व करते हैं। रसूल स्पिन गेंदबाज होने के अलावा अच्छे बल्लेबाज भी हैं।
परवेज रसूल ने इससे पहले भारत के लिए एक वन-डे मैच में खेला है। बांग्‍लादेश के खिलाफ ढाका में 15 जून 2014 को खेले गए इस मैच में उन्‍होंने 60 रन देकर 2 विकेट हासिल किए थे। इस मैच में उन्‍हें बल्‍लेबाजी का मौका नहीं मिल पाया था।  
 
34 साल के अमित मिश्रा 22 टेस्‍ट, 36 वनडे और आठ टी-20 मैचों में टीम इंडिया की ओर से खेल चुके हैं। टी-20 मुकाबलों में अमित मिश्रा के नाम 14 विकेट दर्ज हैं। कई मैचों में वे भारतीय टीम की जीत में अहम भूमिका निभा चुके हैं।
 
गौरतलब है कि इंग्‍लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा भी इस माह के प्रारंभ में, वन-डे सीरीज के पहले की गई थी। अब इस टीम में शामिल अश्विन और जडेजा को आराम देते हुए, उनकी जगह मिश्रा और रसूल को शामिल किया गया है। 
 
26 जनवरी से शुरू हो रहे टी-20 सीरीज के लिए टीम में ऋषभ पंत के तौर पर नए चेहरे को शामिल किया गया है। टी-20 टीम में सुरेश रैना, मंदीपसिंह, युजवेंद्र चहल और आशीष नेहरा को भी शामिल किया गया है। टी-20 सीरीज का पहला मैच 26 जनवरी को कानपुर, दूसरा मैच 29 जनवरी को नागपुर और तीसरा मैच 1 फरवरी को बैंगलोर में खेला जाएगा।
 
टी-20 टीम : विराट कोहली (कप्तान), महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), मनदीप सिंह, केएल राहुल, युवराज सिंह, सुरेश रैना, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, अमित मिश्रा, परवेज रसूल, युजवेंद्र चहल, मनीष पांडे, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर सिंह और आशीष नेहरा।
ये भी पढ़ें
भारत में सीनियरों को निभानी होगी बड़ी जिम्मेदारी : स्टीवन स्मिथ